झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शराब के नशे में बिल्डर ने सनराइज एंक्लेब के पूजा पंडाल में किया हंगामा महिलाओं के साथ दुर्व्यवाहर थाना में दोनों तरफ से लिखित शिकायत

शराब के नशे में बिल्डर ने सनराइज एंक्लेब के पूजा पंडाल में किया हंगामा महिलाओं के साथ दुर्व्यवाहर थाना में दोनों तरफ से लिखित शिकायत

सरायकेला खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सुधा डेयरी के पास स्थित सनराइज एनक्लेव में बने दुर्गापूजा पंडाल में महाअष्टमी की रात 9.30 बजे अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हुई. बिल्डर पवन सिंह शराब के नशे में पहुंचा और माता के दर्शन पूजन के लिये पहुंचे एंक्लेव लोगों के साथ गाली गलौज शुरु कर दी. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं उसने देवी देवताओं के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला काम किया. उसकी इस हरकत से गुस्सायें लोगों ने उसे डांट फटकार की और धक्का-मुक्की भी हुई. लोगों का कहना है कि बिल्डर पवन सिंह इस घटना के बाद आदित्यपुर थाना पहुंचा और लोगों के खिलाफ एक लिखित शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया. इस बात से सनराइज एनक्लेव के लोग पुलिस पर खासे नाराज हुए और कहा कि बिना जांच पड़ताल किए वास्तविकता को समझे पुलिस ने लोगों के खिलाफ कैसे एफ आई आर दर्ज किया. जब एफ आई आर दर्ज किए जाने की सूचना लोगों को हुई तो ज्वाइन पीटीशन के साथ आदित्यपुर थाना पहुंचे और बिल्डर पवन सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की. पुलिस ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसमें एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया था.
सनराइज एनक्लेव में रहने वाले लोग बताते हैं कि पवन सिंह नाम का यह बिल्डर बीते गणेश पूजा के दौरान भी शराब के नशे में आया था. गणेश की पूजा करने वालों के साथ गाली गलौज की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया और लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया था.  जिसकी वजह से लोग उस पर नाराज हुए थे लेकिन उस समय लोगों ने चेतावनी देकर उसे वहां से भगा दिया था. लोगों की शिकायत है कि नित्य प्रतिदिन शराब पीकर पवन सिंह शोर-शराबा करता है. पूजा स्थल पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है. मां दुर्गा के लिए भी उसने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिन लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की. उसने उन्हें गोली मार देने की धमकी दी. इस कारण से लोगों में काफी भय भी व्याप्त है. इसके पहले भी उसने गणेश पूजा के दौरान अत्यधिक शराब पीकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और हाथ पकड़ कर डांस करने की कोशिश की जिससे माहौल खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो गई उसकी इन हरकतों को लेकर लोगों में आक्रोश है.