झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिक्षण संस्थानों में दसवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं में आज से हो सकेगी पढ़ाई, सरकार का बड़ा फैसला

सीएम हेमंत सोरेन के साथ समीक्षा बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. झारखंड में आज यानी बुधवार से सभी शिक्षण संस्थान खोले जाने का फैसला किया गया है. फिलहाल, सिर्फ 10वीं और 12वीं तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई है.
रांची: झारखंड में शिक्षण संस्थान और सिनेमा घर कब तक खुलेंगे, इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं
लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों में बुधवार से पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया गया है. फिलहाल, सिर्फ दसवीं और बारहवीं तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी है.
झारखंड में बुधवार से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोले जाएंगे, साथ ही सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी चालू रखने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने झारखण्ड वाणी संवाददाता से कहा कि सिनेमाघर, कोचिंग संस्थान और स्विमिंग पूल खोले जाने को लेकर 15 जनवरी को फैसला लिया जाएगा.
सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि सड़क दुर्घटना में किसी की भी मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा. यह मुआवजा राशि आपदा प्रबंधन विभाग देगी. शादी समारोहों जैसे आयोजन को लेकर भी सरकार ने थोड़ी राहत देने का फैसला लिया है. अब खुले मैदान में आयोजन होने पर 300 लोग शामिल हो सकेंगे. जबकि होटल या बैंकेट हॉल के अंदर 200 लोग ही जमा हो सकेंगे. फिलहाल स्वीमिंग पूल, पार्क और सिनेमा घर अगले आदेश तक बंद रहेंगे. कोरोना काल में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई राशि का प्रत्येक विभाग को उपयोगिता प्रमाण पत्र देना होगा, साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग पूरे खर्च का ऑडिट कराएगा. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, मनीष तिवारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.