झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर स्ट्रीट लाइट मरम्मती सुनिश्चित करें-कार्यपालक पदाधिकारी

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, दीपक सहाय के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन कचरा उठाओ का कार्य एवं कचरा उठाने के उपरांत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बरसात को देखते हुए निगम क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य नियमित ढंग से करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कार्य में लगे सभी सफाई संवेदक शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर रहें एवं आवंटित किए गए क्षेत्रों की साफ-सफाई कार्य प्रतिदिन नियमित ढंग से पूरा करे । पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि साफ सफाई संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करायें तथा यह सुनिश्चित करें कि सफाई कार्यों के सम्बंध में लोगों से शिकायत प्राप्त नहीं हो। आज ओल्ड पुरुलिया रोड, डिमना रोड एवं अन्य क्षेत्रों में कचरा उठाव एवं साफ सफाई का कार्य किया गया।
*=============================*
***===========================*
वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर मानगो नगर निगम क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग का कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज गुरुद्वारा रोड, डिमना बस्ती कालिका नगर, बालिगुमा, हिल व्यू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया गया । कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा फॉगिंग संबंधी कार्यों के देखरेख करने वाले नगर प्रबंधक को प्रतिदिन के फागिंग किए जाने वाले क्षेत्रों का रूट वाइज स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि रूट वाइज प्रत्येक क्षेत्र को कवर किया जाए।

*=============================*
***===========================*
*शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर स्ट्रीट लाइट मरम्मती सुनिश्चित करें-कार्यपालक पदाधिकारी*

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, दीपक सहाय के निर्देशानुसार मॉनसून को देखते हुए निगम क्षेत्र खराब पडे स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज नगर निगम क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड, साईं कुटीर के सामने, बालिगुमा क्षेत्र, गोकुल नगर, हिल व्यू कॉलोनी, कावेरी रोड दाई गुटू , करीम सिटी कॉलेज के पास के क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट मरम्मती का कार्य कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर प्रबंधक निशांत कुमार को सख्त निर्देश दिया गया है की स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्यों का निष्पादन प्रतिदिन कराना सुनिश्चित करें एवं लाइट के देखरेख करने वाले संवेदको को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लाइट से संबंधित मरम्मती का कार्य में कोताही नहीं बरतें। प्राप्त शिकायत के चौबीस घंटे के अंदर मरम्मती का कार्य करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
*=============================*
***===========================*
*पोटका- अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक, गांव-गांव में मोबाईल वैक्सीनेशन की रूपरेखा तैयार की गई, पदाधिकारियों को दी गयी पंचायतों की जिम्मेदारी*

*गांव-गांव में मोबाईल वैक्सीनेशन (डोर-टू-डोर) कार्यक्रम को लेकर पोटका प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में मोबाईल वैक्सीनेशन हेतू विस्तार से चर्चा करते हुए इसकी रूपरेख तय किया गया एवं टीम गठित की गयी । सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद ने कहा कि यह मोबाईल वैक्सीनेशन का अभियान एक पंचायत में चार दिन तक लगातार चलेगा और चार दिन मे पूरे गांव के 45 प्लस लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करना है । इसके एक दिन पूर्व उस गांव के लोगों को वैक्सीनेशन की जानकारी देकर जागरूक करना है । टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी करेंगे, जबकि जनजागरूकता हेतु प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विभागीय पदाधिकारी, पंचायत क्षेत्र के रोजगार सेवक, शिक्षक, सेविका, सहिया, जलसहिया, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं एवं जविप्र दुकानदार सहयोग करेंगे । पोटका प्रखंड के शुरूआती फेज मे 16 जून से 20 जून तक बीसीओ अरूण कुमार सिन्हा के देखरेख मे आसनबनी पंचायत, बीइइओ पोटका टू के देखरेख मे डोमजुड़ी पंचायत, बीइइओ पोटका वन तजिंद्र कौर के देखरेख मे पोटका, सीडीपीओ सैलवाला के देखरेख मे हेंसलबील, बीएएचओ डॉ अशोक कुमार के देखरेख मे जुड़ी एवं बीइओ जगदीश प्रसाद के देखरेख में सानग्राम पंचायत में मोबाईल वैक्सीनेशन किया जायेगा । इस बैठक मे मुख्य रूप से एमओआइसी डॉ मृत्युंजय धावोड़िया, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, एइ अभिशेष नंदन, बीटीएम कौशल झा आदि उपस्थित थे । बैठक के पश्चात अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने कालिकापुर में लगाये गये टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किये एवं टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक किये।

*=============================*