झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मिनटों में जमीन 2 करोड़ से 18.5 करोड़ की हो गई’, राम मंदिर की भूमि खरीदने में घोटाले के आरोप

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार नगर निकायों में नियमित फॉगिंग कराया जा रहा है। विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने जानकारी दी कि उनके पोषक क्षेत्र अंतर्गत कदमा, सोनारी, बारीडीह आदि में आज फॉगिंग कराया गया। फॉगिंग संबंधी कार्यों की देखरेख करने वाले नगर प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इसमें कोताही नहीं बरतें, मानसून में मौसमी बीमारियों के प्रकोप से लोगों को बचाने को लेकर प्रतिदिन रूट वाइज फॉगिंग कार्य कराएं।
*=============================*
*झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : झारखण्ड में 151 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 1 संक्रमित की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 343609 पॉजिटिव मामले, 3062 सक्रिय मामले, 335462 ठीक, 5085 मौतें हुई है*

*मिनटों में जमीन 2 करोड़ से 18.5 करोड़ की हो गई’, राम मंदिर की भूमि खरीदने में घोटाले के आरोप*

अयोध्या : राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में और आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने, जो जमीन कुछ समय पहले सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिकी थी, उसी जमीन को कुछ वक्त बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा घपला किया है. चंपत राय ने इस बारे में मीडिया से कहा कि हम इन आरोपों की कोई चिंता नहीं करते. हम पर महात्मा गांधी की हत्या का भी आरोप लगा था.
जिन भगवान राम के नाम पर आदर्श राज्य व्यवस्था को राम राज्य का नाम दिया, उसी भगवान का मंदिर बनाने में घोटालों के आरोप हैं. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने अयोध्या में मीडिया के सामने रजिस्ट्री के दस्तावेज पेश कर आरोप लगाया कि रामजन्मभूमि की जमीन से लगी एक जमीन पुजारी हरीश पाठक और उनकी पत्नी ने 18 मार्च की शाम सुल्तान अंसारी और रवि मोहन को दो करोड़ में बेची थी. वही जमीन सिर्फ चंद मिनट बाद चंपत राय ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से 18.5 करोड़ रुपये में खरीद ली.
अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे पवन पांडेय ने कहा, ‘मैं भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा हूं. ऐसी कौन सी वजह थी. उस जमीन ने 10 मिनट के अंदर कौन सा सोना उगल दिया कि जिस जमीन का बैनामा दो करोड़ में हुआ था, 10 मिनट बाद वह जमीन 18.5 करोड़ रुपये की हो गई.’
यही आरोप उसी वक्त आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए. उन्होंने कहा कि 5 मिनट में जमीन 16.5 करोड़ रुपये महंगी हो गई, जो विश्व रिकॉर्ड है. संजय सिंह ने कहा, ‘रविमोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से 18.5 करोड़ में खरीदी दो करोड़ की जमीन. लगभग 5.5 लाख रुपये प्रति सेकेंड जमीन का दाम बढ़ गया. हिंदुस्तान क्या दुनिया में कहीं कोई जमीन एक सेकेंड में इतनी महंगी नहीं हुई होगी.*

*उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की रविवार रात एक ईंट भट्ठे के किनारे संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस इस मौत को दुर्घटना बता रही है जबकि परिजनों को आशंका है कि उनकी हत्या हुई है. इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है.
कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर मामले में यूपी की योगी सरकार को घेरा है.*

*भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभय चौबे के नाम को वापस लिया गया *

जमशेदपुर। भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की नवगठित टीम में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत अभय चौबे के नाम को भाजयुमो जिला कमेटी से तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। सोमवार देर शाम भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने प्रेस-रिलीज जारी कर इस आशय की जानकारी दी*