झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानव जीवन की सुरक्षा के लिए करना चाहिए स्वैच्छिक रक्तदान…हेमन्त सोरेन

मानव जीवन की सुरक्षा के लिए करना चाहिए स्वैच्छिक रक्तदान…हेमन्त सोरेन

*रांची:झारखण्ड के ब्लड बैंकों में खून की कमी रहती है। समय पर रक्त नहीं मिलने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। आज कुछ जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया है। सभी जिलों में इस तरह की व्यवस्था हो। इस लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं हो और किसी की मृत्यु का कारण खून की कमी नहीं बने। यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। श्री सोरेन झारखण्ड एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रक्तदान हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर लोग सुरक्षित रक्तदान कर सकेंगे। सरकार ऐसी व्यवस्था करने में जुटी है, जिससे ऑनलाइन जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके और उनके परिजन इसके लिए परेशान नहीं हो। यह तभी संभव है। जब हम मिलकर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए रक्तदान करेंगे जो उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और अन्य लोग भी रक्तदान के लिए आगे आएंगे। राज्य की महिलाओं और युवतियों में खून की कमी पाई जाती है। सरकार इस कमी को दूर करने के प्रयास में सरकार जुटी है ताकि आने वाली पीढ़ी को सुदृढ़ बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दानों से बड़ा रक्तदान है। मानव शरीर के कई हिस्से मशीन के बन चुके हैं। लेकिन रक्त का विकल्प अब तक नहीं मिला है। इसलिए इसे महादान की श्रेणी में रखा गया है शरीर में रक्त का बनना अनवरत प्रक्रिया है। समय-समय पर अगर हम रक्तदान करते हैं तो रक्तदाता स्वस्थ रह सकता है।
मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बन्ना गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है। इंसान ही इंसान को खून उपलब्ध कराता है, अभी तक इसका अन्य विकल्प नहीं है। राज्य के विभिन्न जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास मिल का पत्थर साबित होगा। शरीर के लिये रक्तदान अनिवार्य है। इससे शरीर में सकारात्मक परिवर्तन होता है। हम सब को रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ऑड्रे हाउस में आयोजित रक्तदान शिविर पहुँच कर रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र सौंपा। मंत्री बन्ना गुप्ता रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होकर रक्तदान किया।*

*सभी रक्तदाताओं का आभार, इनके प्रयास से कई बहूमूल्य जीवन बच रहे… सूरज कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम*

विश्व रक्त दान दिवस को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि सभी रक्तदाताओं को आभार व्क्तक्त करना चाहता हूं, जिनके प्रयास से कई बहूमूल्य जीवन बच रहे हैं। मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के लगातार प्रयास से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा छह जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास किया गया है जिसमें एक पूर्वी सिंहभूम भी है । उन्होने कहा कि सदर अस्पताल में अब ब्लड कंपोनेंट का सेपरेशन होना शुरू हो जाएगा । इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा भी निष्ठा एप लॉन्च किया गया है । इस एप के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम, रांची, बोकारो एवं धनबाद जिला जहां कोविड मरीजों का लोड ज्यादा था उसमें कोरोना संक्रमण से उबर चुके व्यक्ति जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं उनको ट्रैक करेगा तथा फ्री कंसलटेशन एवं फ्री मेडिकेशन उपलब्ध कराएगा। साथ ही साथ जिला प्रशासन का प्रयास है कि सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त कर ग्रामीण क्षेत्र से जो व्यक्ति इलाज के लिए यहां आते हैं उनको और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया सके एवं कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम से लोड कम किया जाए । इस दिशा में सभी विधायक, सिविल सर्जन एवं अन्य विशेषज्ञों से लगातार परामर्श कर बेहतर करने हेतु प्रयासरत हैं ।
इस मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्या कुमार, अपर  मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, झारखण्ड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भुवनेश प्रताप सिंह उपस्थित थे। वहीं ऑनलाइन रांची विधायक, जमशेदपुर से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीब सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, डीआरसीएचओ डॉ बी एन ऊषा और विभिन्न जिलों में स्थित ब्लड बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
***==================*********
=====================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन डोरंडा स्थित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इलाज करा रांची लौटने से पूर्व श्री महतो की स्वास्थ्य की सुरक्षा के अनुकूल व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल उपकरणों का भी जायजा लिया। उन्होंने हर तरह की सावधानी बरतने का आदेश दिया है। मालूम हो कि श्री महतो आठ माह के बाद चेन्नई से इलाज करा झारखण्ड लौट रहें हैं।
###==================********
*=============================*
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आज प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न वैक्सीनेशन सेशन साईट का निरीक्षण किया गया। चाकुलिया मनोहर लाल हाई स्कूल में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार, पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, बेलमती जोंको आदि के देख रेख में आयोजित टीकाकरण शिविर में आज कुल 180 लोगों ने कोविड का टीका लिया। टीका लेने आये दिव्यांग दिव्याशुं रूंगटा ने इस मौके पर सभी से टीका लेने की अपील करते हुए कहा कि टीका सुरक्षित एवं संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी है, लोगों को भयमुक्त होकर टीका करवाना चाहिए ।
*=============================*
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचकर चेन्नई से इलाज करा लौटे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वागत किया और उनकी कुशलता जानी।*
**============================*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार सभी नगर निकायों में मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर फॉगिंग, साफ सफाई और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर सैनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की निगरानी में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गौशाला चौक, पांडे मोहल्ला, छपरहिया मोहल्ला, कचहरी मोहल्ला, आर पी पटेल स्कूल में सैनिटाइजेशन किया गया । इसके साथ ही पांडे मोहल्ला, गौशाला नाला रोड़, बंगाली पारा रोड़, आर पी पटेल चौक और अन्य स्थलों पर फॉगिंग कराया गया ताकि वेक्टर जनित रोगों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

*=============================*