झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिकायत के चौबीस घंटे में दिव्यांग गुरूवारी को मिला वोटर कार्ड, आधार भी बनेगा

शिकायत के चौबीस घंटे में दिव्यांग गुरूवारी को मिला वोटर कार्ड, आधार भी बनेगा

पोटका प्रखंड के कालिकापुर पंचायत में शनिवार को आयोजित ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में पहुंची मतकमडीह की दिव्यांग गुरुवारी (65) को आज वोटर कार्ड मिल गया। पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंचकर दिव्यांग गुरुवारी ने आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य सुविधाओं की मांग की थी। वह खाट पर सोये अवस्था में टेंपो से कालिकापुर पहुंची। गुरुवारी को इसका लाभ मिला। प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने चौबीस घंटे में ही मतकमडीह पूर्व प्राईमरी स्कूल बूथ की बीएलओ को गुरुवारी के घर भेजकर सूचित किया कि गुरुवारी माहली का वोटर कार्ड संख्या जीबीजी 3025335 बना हुआ है। वोटर कार्ड खो गया था।पुनः कार्ड हेतु पोर्टल पर आवेदन दिया गया है। तत्काल नाम क्रमांक सहित वोटर सूची गुरुवारी को बीएलओ के माध्यम से घर पर उपलब्ध करा दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग गुरुवारी को आधार कार्ड सहित अन्य सभी सुविधाएं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र मुहैया कराया जाएगा।
*=============================*