झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 63 टीका केंद्रों पर कल होगा टीकाकरण

शहर में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 63 टीका केंद्रों पर कल होगा टीकाकरण
जिलेवासियों से अपील है कि कोविड अनुचित व्यवहारों का अनुपालन करें तथा अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहरी क्षेत्र में 26 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 63 केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वॉक इन मोड व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ वॉक इन मोड में टीका केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। लाभुकों की सुविधा को देखते हुए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर टीका अवश्य लगाएं। वैसे लाभुक जिनका दूसरा डोज पेंडिंग है उन सभी से अपील है कि निर्धारित समयावधि में अपना टीकाकरण कराते हुए कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित कर लें। उन्होंने सभी लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें। साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 04:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है।
मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करें।
*=============================*