झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वाणिज्य कर विभाग जमशेदपुर और सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में जे.पी.टी रजिस्ट्रेशन/एनरोलमेंट कैम्प का आयोजन मंगलवार 7 दिसंबर, 2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक वैसे व्यवसायियों/उद्यमियों के लिये आयोजित किया गया है

वाणिज्य कर विभाग जमशेदपुर और सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में जे.पी.टी रजिस्ट्रेशन/एनरोलमेंट कैम्प का आयोजन मंगलवार 7 दिसंबर, 2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक वैसे व्यवसायियों/उद्यमियों के लिये आयोजित किया गया है जिन्होनें अबतक अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। यह रजिस्ट्रेशन कैम्प व्यवसायियों के सुविधानुसार निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित होगा:
1) चैम्बर भवन, बिष्टुपुर
2) जगतबंधु सेवा सदन पुस्तकालय,ऋषि
भवन के बगल रामटेकरी रोड जुगसलाई
3) शिव मंदिर, आकाशदीप प्लाजा के पीछे, गोलमुरी
जिन व्यवसायियेां को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनस्पॉट करवाना है उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज लेकर आना होगा:
1) जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/वैट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
2) प्रोपराईटर/पार्टनर/डायरेक्टर का आधार
3) संस्थान के पैन कार्ड की कॉपी
4) प्रोपराईटर/संस्थान/डायरेक्टर के पैन कार्ड की कॉपी
5) ई-मेल आई.डी.
6) मोबाईल नम्बर
चैम्बर पदाधिकारियों ने उद्यमियों एवं व्यवसायियों से आग्रह किया है कि वैसे व्यवसायी/उद्यमी जिन्होंने अबतक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वे उपरोक्त डाक्यूमेंट्स के साथ अवश्य आयें और अपना रजिस्ट्रेशन ऑनस्पॉट करवायें उक्त जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी है