झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण में 105 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण में 105 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन व वॉक इन दोनों वहीं ग्रामीण क्षेत्र के टीका केंद्रों में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण होगा

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 26 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 105 टीका केंद्रों में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट में 3500 डोज कोविशील्ड व 300 डोज कोवैक्सीन सिर्फ वॉक इन मोड में दिए जाएंगे तथा शहरी क्षेत्र के अन्य सभी सेंटर वॉक इन व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से सन्चालित किये जायेंगे। आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला जाएगा। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सभी टीका केंद्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण होगा। जिलेवासियों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टीका लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें साथ ही अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर कोविड टीका अवश्य लें।

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 09:00 बजे से स्लॉट खोला जाएगा
*=============================*
*=============================*
जिला उपायुक्त ने अनुमंडल अस्पताल घाटशिला का किया निरीक्षण तीसरे लहर के मद्देनजर की गयी तैयारियों का जायजा लिया दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरोना संक्रमण के सम्भाव्य तीसरे लहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन तत्परता से चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त करने में हर सम्भव प्रयासरत है । इसी क्रम में जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने खासकर बच्चों के लिए बनाए गए वार्ड, कोविड एसएनसीयू तथा अस्पताल में ऑक्सीजन क़ी उपलब्धता, एम्बुलेंस के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तीसरे लहर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का प्रयास है। संभावित तीसरी लहर के पूर्व से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासियों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता से वर्तमान में कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं, हमें आगे भी इसी तरह कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते रहना है। अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के पेडियाट्रिक वार्ड में बच्चों के लिए खेल कूद के वातावरण का पूरा ध्यान रखा गया है। दीवारों को रंग बिरंगे जानकारियों से सजाया गया है। बच्चों के लिए बनाये गये कोविड-19 में बच्चों के मनोरंजन एवं चिकित्सीय परामर्श हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है
*=============================*
*=============================*
पटमदा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति से संबंधित बैठक ली गई। बैठक में खाद्यान वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, स्टॉक पंजी संधारण तथा आधार सीडिंग की समीक्षा की गई। सभी डीलर को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि एक भी लाभुक खाद्यान आपूर्ति से वंचित न रहें, ससमय उठाव व वितरण सुनिश्चित करें। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी डीलर तथा अन्य सम्बंधित मौजूद थे।
*=============================*
*=============================*
प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक शाखाओं के प्रबंधक, प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखंड तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में KCC, SHG क्रेडिट लिंकेज, आधार सीडिंग, प्रखंड स्तरीय विभागों तथा बैंक के बीच सामंजस्य बेहतर करने तथा क्षेत्र में विकास हेतु विषयो पर चर्चा की गई।
*=============================*