झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहरी क्षेत्र में 26 और ग्रामीण क्षेत्र में 64 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहरी क्षेत्र में 26 और ग्रामीण क्षेत्र में 64 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

दस से ज्यादा व्यक्ति एक स्थान में होने पर मोबाइल वैन से टीकाकरण की दी जा रही सुविधा, 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccination@gmail. com पर ई-मेल करें
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 26 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 64 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि फोन कॉल या ईमेल के जरिये संपर्क कर लाभुक घर बैठे टीकाकरण करा सकते हैं।लाभुकों को मोबाईल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है इसके लिए किसी एक स्थान पर 10 व्यक्ति होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिले में वैक्सीन के डोज भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प है, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन स्लॉट खुला है।
*=============================*
*=============================*
पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में माननीय विधायक जुगसलाई(आ•जा) मंगल कालिंदी, उपविकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी पटमदा प्रखंड परमेश्वर भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा पंचायत के सुदूरवर्ती ग्रामीण जनमानस उपस्थित हुए एवं सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस शिविर में कुल 441 आवेदन प्राप्त हुआ जिनसे से जन्म प्रमाणपत्र-1, जाति प्रमाण पत्र-20, कोरोना टीका-4, ई0 श्रम पोर्टल मे नया पंजीकरण -67,आय प्रमाण पत्र-7, चापाकल का स्थापना -2,लगान रसीद-15, कंवल वितरण-33,स्वास्थ्य जंच -193 ,के• सी•सी-1,राशन कार्ड-3 अन्य -3,प्रधान मंत्री आवास-1, राशन कार्ड सुधार -11 मृत्यु प्रमाणपत्र पंजीकरण 2 -आवासीय -3,विधवा पेंशन -4, वृद्धा पेंशन-1 इनमे से 48 आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया है।
*=============================*