झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आज आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 3 पंचायतों का ( पूर्वी मऊभंडार ,उतरी मऊभंडार, एवं पश्चिमी मऊ भंडार पंचायत ,पूर्वी मऊभंडार पंचायत मंडप में शिविर का आयोजन किया गया

आज आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 3 पंचायतों का ( पूर्वी मऊभंडार ,उतरी मऊभंडार, एवं पश्चिमी मऊ भंडार पंचायत ,पूर्वी मऊभंडार पंचायत मंडप में शिविर का आयोजन किया गया

प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को सर्वप्रथम जानकारी देते हुए बताया गया कि आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत झारखण्ड सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ संबंधित क्षेत्रों में लाकर एक साथ दिया जाना है , सभी विभागों की योजनाओं को स्टाल लगा कर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए समस्याओं का निराकरण शिविर में ही शत प्रतिशत किया जायेगा |
आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार में विभागवार कुल1202 आवेदन प्राप्त हुए

पेंशन
पश्चिमी मऊभंडार 59
उतरी मऊभंडार 16
पूर्वी मऊभंडार 13

स्वास्थ्य एवं वैक्टिनेशन
पूर्वी मऊभंडार.वैक्सिनेशन 60
राशन हेतु प्राप्त आवेदन(पूर्वी मऊभंडार)
नया राशन कार्ड 8
राशन कार्ड में नाम सुधार 1
राशन कार्ड सरेंडर 1
राशन कार्ड से नाम हटाना /जोड़ना 1
सोना सबरन धोती साडी
पूर्वी मऊभनडार.55
पश्चिमी. मऊभंडार.43
उतरी मऊभंडार.30
ई श्रम पूर्वी मऊभंडार.30
कृषि(उतरी मऊभंडार.)
केसीसी के नए आवेदन आठ
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
पूर्वी मऊभंडार. 164
आजीविका 149
एवं शेष अन्य विभागों से आवेदन प्राप्त हुए।
उक्त कार्यक्रम में अंचल अधिकारी, सह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रधान कार्यकारी समिति हीरामुनी मुर्मू,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, बीपीएम, जेएसएलपीएस, प्रखंड के अन्य कर्मचारी तथा लाभुक उपस्थित थे |
*=============================*