झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर में रक्तदान के प्रति लोगों की जो भावना है उसके कारण ही आज जमशेदपुर शहर रक्तदान के मामले में एक बेहतरीन शहर है रक्तदान महायज्ञ में 542 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

जमशेदपुर : शहर में रक्तदान के प्रति लोगों की जो भावना है उसके कारण ही आज यह शहर रक्तदान के मामले में एक बेहतरीन शहर है। किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल जाए हमेशा इसी भावना से कार्य करने पर रक्तदान की कमी को दूर किया जा सकता है। आज इस क्षेत्र में जिनकी जिम्मेवारी है वे रक्तदान के क्षेत्र में कम ही प्रयास करते हैं, लेकिन रेड क्रॉस और इन जैसी समाजसेवी संस्थाएं रक्तदान को मजबूत आधार दे रही है। उक्त विचार जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने यहां रेड क्रॉस भवन में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान महायज्ञ के उदघाटन समारोह में अपने सम्बोधन में व्यक्त किया। उन्होने कहा कि रक्तदाता समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिससे लोगों को जीवन मिलता है। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान महायज्ञ का उदघाटन किया। अतिथियों में मुख्य रूप से जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव नलिनी राममूर्ति, रेड क्रॉस के पेट्रन आशीफ महमूद, उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रबीन्द्रनाथ चौबे, व्ही..एस.एन. मूर्ति, प्रभाकर सिंह, चन्द्र मोहन सिंह, पूरबी घोष, रवीन दुग्गल, अशोक मोदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। रेड क्रॉस सोसाईटी तथा रक्तदाताओं का आभार जताते हुए जमशेदपुर ब्लड़ बैंक की सचिव नलिनी राममूर्ति ने कहा कि एक रक्तदान से तीन लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है, ऐसे में यह संस्थाएं जो नियमित रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन करती हैं और वे रक्तदाता जो नियमित रूप से रक्तदान करते हैं, उनकी प्रशंसा शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है। जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से उन्होने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में अतिथियों एवं रक्तदाताओं का स्वागत पेट्रन प्रभाकर सिंह ने किया कार्यक्रम में रेड क्रॉस के पेट्रन आशिफ महमूद ने अपने विचार रखे तथा रेड क्रॉस के समाज के अहमियत को बताया और कोविड के दौरान किये गये कार्यों का उल्लेख किया। आज रक्तदान महायज्ञ में 542 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान महायज्ञ का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि अगले तीन दिनों तक लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा किया जायेगा, जिसमें आज जो रक्तदाता रक्तदान नहीं कर पाये हैं, वे अपना रक्तदान कर सकेंगे। इस क्रम में आठ अक्टूबर एवं दस अक्टूबर को रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, वहीं नौ अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन आजाद मैरिज हॉल मानगो में किया जायेगा। आज रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए रेड क्रॉस के चिकित्सा प्रमुख डॉ. बी. पी. सिंह, जाने माने चिकित्सक डॉ. राजर्षि शर्मा, वरीय पत्रकार जय प्रकाश राय, संजय मिश्रा, देवानन्द सिंह, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह, पेट्रन विकास अग्रवाल, रेड क्रॉस के रक्तदान समिति के अध्यक्ष अरुण बांकरेवाल ने सभी रक्तदाताओं को अपनी शुभकामना प्रेषित किया। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।