झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर में बीस एवं ग्रामीण क्षेत्र में 66 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहर में बीस एवं ग्रामीण क्षेत्र में 66 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द से जल्द टीका लें संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिला में आज शहर में बीस और ग्रामीण क्षेत्र के 66 सेंटर पर टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण सबसे बेहतर उपाय है ऐसे में अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें।
लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सेंटर में ऑनलाइन और वॉक इन दोनों मोड में टीकाकरण की सुविधा है, ऑनलाइन स्लॉट आज रात नौ बजे खोले जाएंगे। जिलेवासियों से अपील है कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें। cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक किया जा सकता है।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात नौ बजे स्लॉट खोले जाएंगे।
*=============================*
*=============================*
उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पन्द्रहवें वित्त आयोग मद अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। पन्द्रहवें वित्त आयोग अंतर्गत पंचायत समिति स्तर पर प्राप्त 17.56 करोड़ रुपये में मात्र 3.08 करोड़ खर्च किया गया है जिसमें गुडाबांदा शून्य, चाकुलिया, बोडाम, घाटशिला, पोटका, धालभूमगढ़ एवं पटमदा का खर्च 20 प्रतिशत से भी कम है तथा ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त 88.28 करोड़ में मात्र 29.72 करोड़ खर्च किया गया है जिसमें पटमदा, घाटशिला एवं गुडाबाँदा में खर्च 30 प्रतिशत से काम पाया गया । सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि योजनाओं का टेंडर / तकनिकी स्वीकृति आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है, सभी को 15 अक्टूबर तक 60 प्रतिशत खर्च करने हेतु निर्देशित किया गया
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में पंचायत समिति स्तर पर 735 योजनाओं में मात्र 213 योजना कार्यरत तथा 28 योजनाओं पूर्ण दर्शाया गया है तथा ग्राम पंचायत स्तर पर 8058 योजनाओं में मात्र 2481 योजना कार्यरत तथा 13 योजनाओं को पूर्ण दर्शाया गया है। सभी बीडीओ को योजनाओ की स्थिति को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया ।
पन्द्रहवें वित्त आयोग मद का मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में भेजने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही योजनाओ का निरीक्षण प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
सबकी योजना सबका विकास (PPC 2021) हेतु सभी को सार्वजानिक सूचना बोर्ड 30 अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतों में लगाने हेतु निदेशित किया गया
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का फोटोग्राफ/डॉक्यूमेंट https://indiaat75.nic.in/ पर प्रतिदिन अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जुड़े थे
*=============================*