झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अनुमण्डल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के द्वारा आज घाटशिला मउभण्डार में दूर्गापूजा आयोजन को लेकर विभिन्न पूजा पंडालो एवं प्रतिमा विसर्जन घाट का स्थल निरिक्षण किया गया

अनुमण्डल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के द्वारा आज घाटशिला मउभण्डार में दूर्गापूजा आयोजन को लेकर विभिन्न पूजा पंडालो एवं प्रतिमा विसर्जन घाट का स्थल निरिक्षण किया गया।

दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा प्राप्त एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु घाटशिला, काशिदा एवं मउभण्डार के सभी पूजा कमिटियों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूजा पंडालों की व्यवस्था, मूर्ति की ऊंचाई आदि विषयों पर संबंधित कमिटियों के आयोजनकर्त्ता से जानकारी प्राप्त किया साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पूजा के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं सरकार द्वारा जारी जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन प्राप्त है या भविष्य में प्राप्त होंगे उसका अक्षरशः अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रतिमा विसर्जन को लेकर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु मउभण्डार स्थित विसर्जन घाट का अनुमण्डल पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो, पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चन्द्रशेखर आजाद/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी एवं घाटशिला/अंचल अधिकारी, मुसाबनी एवं घाटशिला/थाना प्रभारी मुसाबनी, घाटशिला, ओ.पी. प्रभारी, मउभण्डार एवं अन्य भी उपस्थित हुए।
*=============================*