झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 123 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहर में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 123 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

कोविड 19 के थर्ड वेव से बचाव हेतु शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का टीकाकरण है जरूरी, कोविड टीका से वंचित लोग अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें  संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम

पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 13 व ग्रामीण क्षेत्र के 123 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा ने कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण से ही तीसरे लहर के प्रकोप से बचा जा सकता है। जिलेवासियों से अपील है कि किसी कारणवश जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है वे कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अपने नजदीकी टीका केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें, जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं । लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। वहीं मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा लाभुकों को दी जा रही है। लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो
आनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 8 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।

मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए कॉल करें 6207628627/7858038654 या ईमेल करें vaccinationcell@gmail.com पर काल करे

*=========================**=========================*राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 03 जनवरी 2022 से 15-18 आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण किया जाना है। इस टीकाकरण अभियान को लेकर जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिससे 15-18 आयु वर्ग के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान चलाते हुए निर्धारित समयावधि में सभी योग्य लाभुकों को कोविड टीका देना सुनिश्चित किया जा सके। गौरतलब है कि जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में उक्त आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त टीकाकरण अभियान को लेकर जिले में स्थाई टीका केंद्र बनाने के साथ साथ कुछ विद्यालयों में मोबाइल वैन के माध्यम से भी एक साथ टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

*शहरी क्षेत्र में बनाये गए स्थाई टीका केंद्र की सूची निम्नवत है-

1. राजेन्द्र विद्यालय

2. हिल टॉप स्कूल

3. आर.वी.एस एकेडमी, डिमना

4. सेवा सदन, सोनारी

5.एक्स.एल.आर.आई(XLRI)

6. विद्या भारती, चिन्मया विद्यालय

7. आर पी, पटेल, जुगसलाई

8. ज्ञानदीप हाई स्कूल, बिरसानगर जोन 6

15-18 आयु वर्ग के टीकाकरण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नांकित हैं-

1. 01 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण को-विन पोर्टल पर शुरू है।

2.ऑन-साइट पंजीकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा।

3.वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले बच्चे को-विन(ऑनलाइन) या ऑन-साइट (वॉक-इन) मोड में पंजीकरण कर सकेंगे।

4.आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटो के साथ राशन कार्ड, विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी ​​कार्ड / प्रमाण पत्र) जैसे अन्य वैध निर्धारित फोटो आईडी कार्ड के अलावा पंजीकरण के लिए बच्चों के लिए फोटो आईडी में से एक छात्र फोटो आईडी कार्ड को भी शामिल किया गया है।

5. जब अन्य कार्ड उपलब्ध न हों तो छात्र पहचान पत्र का उपयोग अधिमानतः किया जाएगा।

6. लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से स्व-पंजीकरण कर सकते हैं।(subject to an overall limit of 4 registration in an account or in other words through a mobile number)

7. लाभार्थी दूसरे मोबाइल नंबर के माध्यम से नया खाता बनाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

8. जैसा कि अभी होता है, लाभार्थी अपने माता-पिता, परिवार के सदस्य या दोस्तों आदि के मौजूदा खाते के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।

9. सफल पंजीकरण पर एक लाभार्थी आईडी जनरेट होगी।

10. छात्र आईडी कार्ड के साथ पंजीकरण करने वालों के लिए- आईडी कार्ड नंबर (4 से 12 अंक) के पहले मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंकों को लगाया जाएगा जिससे विशेष लाभार्थी आईडी कार्ड नम्बर बनाया जाएगा।*=========================*

नोट- 15-18 आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र के स्थाई टीका केंद्र तथा जिन विद्यालयों में मोबाइल वैन से टीकाकरण किया जाना है, उसकी सूची अलग से जारी की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री झारखण्ड सरकार  बन्ना गुप्ता द्वारा समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की गई तथा इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गयी साथ ही अपेक्षित सहयोग से अवगत कराया गया।
15-18 आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र में कल 20 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा

*=========================शहर में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 72 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या से हमें सबक लेते हुए सजग रहने की जरूरत, संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लें  संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहर में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 72 सेंटर पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों से हमें सबक लेने की आवश्यकता है तथा हम सभी को अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति भी सजग रहते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्थिति को काबू में रखने के लिए सभी का टीकाकरण जरूरी है ऐसे में लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।

जिलेवासियों से अपील है कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें।
मोबाइल वैन से टीकाकरण हेतु 6207628627, 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर मेल करें

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 8 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।