झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा के स्वनिर्मित बूथ स्तरीय टिफिन वनभोज में जुटे कार्यकर्ता, पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता को मिलता है बल

भाजपा के स्वनिर्मित बूथ स्तरीय टिफिन वनभोज में जुटे कार्यकर्ता, पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता को मिलता है बल

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों के बूथ स्तरीय स्वनिर्मित टिफिन वनभोज रविवार को सिदगोड़ा में सम्पन्न हुआ। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर पिकनिक स्पॉट पर कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रूप से स्वनिर्मित टिफिन वनभोज का आनंद लिया। वनभोज में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर विभिन्न प्रकार के शाकाहारी व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों से लाये विभिन्न प्रकार के व्यजंनों को एक-दूसरे के बीच बाँटकर लुत्फ उठाया। इस दौरान मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिनमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वनभोज के दौरान कार्यकर्ताओं ने सूर्य मंदिर परिसर समेत पार्कों की खूबसूरती के बीच कई तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। पूरे आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अनूठे पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वनभोज से सामाजिक समरसता को बल मिलता है। संगठन स्तर पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से मिलना हमेशा सुखद अनुभव होता है। कहा कि भाजपा परिवार के समान है। यहां सभी कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों की तरह एक दूसरे से आत्मीय रूप से जुड़ें हैं। उन्होंने कहा कि टिफिन पिकनिक से पारिवारिक रिश्तों को भी मजबूती मिलती है। इस दौरान उन्होंने मंडल अध्यक्षों को आगामी दिनों में अपने मंडलों में टिफिन वनभोज के आयोजन को लेकर अपील की।

इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष गुजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, पवन अग्रवाल, मंजीत सिंह, प्रेम झा, ज्योति अधिकारी, धर्मेंद्र प्रसाद, टुनटुन सिंह, भूपेंद्र सिंह, काजू शांडिल, विष्णु कैवर्तो, संतोष ठाकुर, दीपक झा, प्रशांत पोद्दार, अखिलेश चौधरी, विपीन सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, रूबी झा, सुरज कुमार, राकेश राय, संजय सिंह, जीवन साहु, बंटी अग्रवाल, गौतम प्रसाद, रॉकी सिंह, अनमोल वर्मा, कुमार बिश्वजीत, पुष्पेंद्र मिश्रा, रंजीत सिंह, राकेश सिंह, मधु तांती समेत सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे