झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहीद निर्मल महतो के 72वीं जयंती के अवसर पर शहिद निर्मल सेवा सदन के प्रांगण स्थित जॉगर्स पार्क,शास्त्रीनगर,ब्लॉक नम्बर -3,कदमा में खेल-कुद प्रतियोगिता संपन्न हुआ

जमशेदपुर- आज शहीद निर्मल महतो के 72वीं जयंती के अवसर पर शहिद निर्मल सेवा सदन के प्रांगण स्थित जॉगर्स पार्क,शास्त्रीनगर,ब्लॉक नम्बर -3,कदमा में खेल-कुद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसमें निम्न लिखित खेल कूद हुआ है।

1. 100मी. दौड
2. 200मी.दौड
3. गणित दौड
4. सुई-धागा दौड(लडकी)
5. क्यूज (शहिद निर्मल महतो जी की जिवनी से संबधित),
6. फुटबॉल मैच आदि हुआ।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक झामुमो नेता आस्तिक महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे,उन्होंने निर्मल दा के जीवन के सांस्कृतिक पक्ष का उल्लेख करते हुए कहा की वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे एवं हमेशा एक अनुशासित जीवन व्यतीत करते थे।श्री.,महतो ने कहा की आज जो बच्चे यहां खेल में हिस्सा ले रहे हैं वे इस राज्य एवं देश का भविष्य है उनका सही तरीके से परवरिश होना चाहिए एवं सहयोग मिलना चाहिए।इसके अलावे सम्मानित अतिथि के रूप में संस्था के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एस.के.झा,उपाध्यक्ष डॉ.महेंद्र प्रसाद .पूरबी घोष, एवं अंबेडकर विचार मंच के संयोजक शंभू मुखी डूंगरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष  शिवा लाल महतो ने किया एवं संचालन  अवधेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गौतम बोस,सुभाष बोस,सच्चिदानंद पॉल,हराधन प्रमाणिक,रूपेश ठाकुर,राजेश भगत,विनय रजक,विद्यानंद यादव,संजय केशरी,सुनील रजक,रोहन पांडे,रीतम बोस,मृणाल एवम कई युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई
खेल कूद प्रतियोगिता में बड़े पैमाने में स्लम्स के बच्चे बच्चियां हिस्सा लिया