झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन 29 दिसंबर को …!

एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन 29 दिसंबर को …!

 

वीएस नेशन मिडिया एजेंसी और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में 29 दिसंबर को अंधेरी(वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में लेस्ली लुईस, दिलीप सेन, सुधाकर शर्मा, राम शंकर, शोमा बैनर्जी, कपिल हरीशंकर, राजीव महावीर, रेपर हितेश्वर, विजॉय कश्यप, वास्तविक रॉय, रक्षा श्रीवास्तव, शोना गोंसलवेस, शीरीन फरीद, मनोज टकरिया और अनिता शर्मा के अलावा बॉलीवुड के कई चर्चित संगीत सितारों की उपस्थिति में संगीत के क्षेत्र में एक्टिव व उल्लेखनीय योगदान देने वाले नामचीन और नवोदित प्रतिभाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। मुम्बई की धरती पर समय समय पर कई संस्थाओं के द्वारा तरह तरह के अवार्ड समारोह का आयोजन किये जाते रहे है लेकिन संगीत की दुनिया के अनमोल सितारों को खासकर नवोदित प्रतिभाओं को याद तक नहीं किया जाता है। वैसी स्थिति में वीएस नेशन मिडिया एजेंसी और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स  के द्वारा एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन, एक सार्थक पहल के रूप में सामने आया है। आयोजक दविंद्र खन्ना के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आयोजन के पूर्व  नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से गौरव अवॉर्ड, नारी शक्ति सम्मान, एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट, सिंगिंग कॉन्टेस्ट, डांसिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन वीएस नेशन (वसई, मुम्बई) के द्वारा कराए जा चुके हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय