झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहीद जवानों के परिजनों को पुलिस ने किया सम्मानित, परिजनों ने रखी समस्या

पलामू में एसडीपीओ ने शहीद जवानों के परिजनों की समस्याओं को सुना. साथ ही साथ उन्होंने शहीदों की परिजनों को सम्मानित किया.

पलामू: जिला के सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने पाटन के सिक्की कला के शहीद जवान रामसूरत सिंह, पाल्हे कला के उपेंद्र सिंह, सेमरी के राम शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और इस दौरान उनकी समस्याओं को भी सुना. उन्होंने शहीदों की परिजनों को सम्मानित किया.
सदर थाना क्षेत्र के जमुने किशोरी प्रजापति 2011 में लातेहार के गारू में नक्सल हमले में शहीद हो गए थे. इनके माता पिता आज भी उन्हें याद कर भावुक हो जाते है. करीब 20 वर्षो के बाद भी शहीद के माता पिता यह बताते है कि किशोरी के आश्रित परिवार ने सारा मुआवजा और सहायता राशि रख ली और उन्हें कुछ नहीं मिला.
सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने पाटन के सिक्की कला के शहीद जवान रामसूरत सिंह, पाल्हे कला के उपेंद्र सिंह, सेमरी के राम शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और इस दौरान उनकी समस्याओं को भी सुना. सभी के परिजनों से एडीपीओ ने किसी भी तरह की समस्या होने मुलाकात करने को कहा. वहीं बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने उंटारी रोड के रहन बिगहा के ओम प्रकाश यादव के परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें सम्मानित किया और परिजनों से एसडीपीओ ने समस्या भी सुनी.