झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम ए के मिश्रा के निर्देशानुसार निरीक्षक उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में परसुडीह थाना अंतर्गत सलगाजुड़ी एवं सोपोडेरा में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गयी

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम ए के मिश्रा के निर्देशानुसार निरीक्षक उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में परसुडीह थाना अंतर्गत सलगाजुड़ी एवं सोपोडेरा में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गयी। तथा सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह(भुइयांडीह) में अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। इस मौके पर घटनास्थल से भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री सहित बना हुआ अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। मिनी शराब फैक्ट्री के संचालक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। इस छापामारी में
मेकडाउविल्लस लक्जरी विस्की 375मिली लीटर दस पेटी, इम्पारियल ब्लू विस्की 375मिली लीटर तीस पेटी,रायल स्टेग विस्की 375 मिली लीटर छब्बीस पेटी, किंग गोल्ड विस्की750मिली लीटर पांच पेटी,बना हुआ रंगीन शराब बीस लीटर,केरामेल पांच सौ मिली लीटर, रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू एवं मकडोवेल्स का कॉर्क एवं ढक्कन पांच सौ पीस,इम्पीरियल ब्लू का स्टीकर बीस लीफ,Excise Adhesive Label(EAL) दस लीफ, किंग्सफिशर बियर 32 बोतल कुल विदेशी शराब 70 पेटी (650 लीटर) और बियर- 20 लीटर बरामद किया गया