झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ लेकर बेंगलुरु पहुंचीं महिला चालक सिरीशा और अपर्णा

झारखंड से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ लेकर बेंगलुरु पहुंचीं महिला चालक सिरीशा और अपर्णा*

*रांची: कोरोना संकट में भारतीय रेलवे ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के माध्यम से राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। इस काम में भारतीय रेलवे की महिला लोको पायलट भी पीछे नहीं हैं। पूरी तरह से महिला चालक दल द्वारा संचालित ऐसी ही एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन जमशेदपुर से 120 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन के साथ बेंगलुरु पहुंची।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बेंगलुरु पहुंचीं ट्रेन के महिला चालक दल का वीडियो साझा करते हुए शनिवार को ट्वीट किया, “कर्नाटक के लिए सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को टाटानगर (जमशेदपुर) से बेंगलुरु पहुंची है। केवल महिलाओं पर आधारित चालक दल द्वारा संचालित यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राज्य में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।”
रेल मंत्रालय के अनुसार लोको पायलट सिरीशा गजनी और सहायक लोको पायलट अपर्णा आर पी शुक्रवार को ऑक्सीजन ट्रेन के साथ बेंगलुरु पहुंची।
भारतीय रेलवे 24 अप्रैल से अब तक देशभर में 224 से अधिक ट्रेनों से 14,500 मीट्रिक टन चिकित्सा उपयोग के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं। इसमें से कर्नाटक में 943 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी आज सुबह 109.2 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लेकर गुजरात के जामनगर से बेंगलुरु पहुंची।
राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए प्रतिदिन 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है।*

*योगगुरु रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चल रहे ऐलोपैथी चिकित्सा वाले बयान के मामले में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हस्तक्षेप किया है. उन्होंने योगगुरु रामदेव को इस मामले पर पत्र लिखकर कहा है कि वे अपना आपत्तिजनक बयान वापस लें. डॉक्टर हर्षवर्धन ने योगगुरु रामदेव को लिखी गई दो पेज की चिट्ठी में साफ तौर पर कहा है कि-‘ संपूर्ण देशवासियों के लिए कोरोना के खिलाफ़ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं. ऐसे में बाबा रामदेव के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर,देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.*

*मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से राज्य के सभी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति तथा रोकथाम एवं नियंत्रण से संबंधित तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श करते मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।*