झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सहायक आयुक्त उत्पाद ए. के मिश्रा के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया

सहायक आयुक्त उत्पाद ए. के मिश्रा के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान परसुडीह थाना के सहयोग से कीताडीह में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। इस मौके पर विदेशी शराब एवं शराब की पैकिंग में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जब्त किया गया। संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं एक अन्य छापामारी में कोवाली थाना के सहयोग से छोटा बागलता से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छापामारी के दौरान किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750 मिली लीटर बिक्री अरुणाचल प्रदेश मात्र 34 पेटी,रायल स्टेग विस्की 375 मिली लीटर दस पेटी,रायल स्टेग विस्की 180 मिली लीटर चार पेटी,विभिन्न ब्रांड के स्टीकर- पांच सौ लीफ
विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल एवं ढक्कन- एक हजार पीस और कुल विदेशी शराब- 48 पेटी(430 लीटर करीब) बरामद किया गया
*=============================*
*झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : झारखण्ड में 81 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में 1 संक्रमित की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 345340 पॉजिटिव मामले, 1030 सक्रिय मामले, 339199 ठीक, 5111 मौतें हुई है।*