झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बरियातू थाना में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, अधिकतर पुलिसकर्मी बीपी और शुगर से ग्रसित

बरियातू थाना में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, अधिकतर पुलिसकर्मी बीपी और शुगर से ग्रसित

बरियातू थाना में आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. थाना में अस्सी जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें पचास प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी बीपी और शुगर से ग्रसित पाए गए. वहीं कई पुलिसकर्मी हृदय संबंधी समस्याओं से भी ग्रसित पाए गए.
रांची: आम लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस के जवान खुद बीपी और शुगर से परेशान हैं. आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से बरियातू थाना परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में बरियातू थाना के पुलिस, आईआरबी के जवान, ट्रैफिक के जवान की मेडिकल जांच की गई, जिसमें अधिकांश पुलिस के जवान ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या से ग्रसित मिले.
जांच शिविर में पुलिसकर्मियों की जांच कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हसनैन ने बताया, कि कई बार लोग कामों में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाते हैं, उन्हें पता ही नहीं चलता है, कि उनके शरीर में क्या समस्याएं हैं, खासकर पुलिसकर्मियों और लोगों की सुरक्षा में लगे जवानों का काम बहुत ही मुश्किल होता है, लोगों की सुरक्षा करते-करते वह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना भूल जाते हैं, जो आने वाले समय में उनके लिए बड़ी समस्या बन जाती है.
आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के हेड नवीन चंद्र ने कहा, कि बरियातू थाना में कुल अस्सी जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें पचास प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी बीपी और शुगर से ग्रसित पाए गए, वहीं कई पुलिसकर्मी हृदय संबंधी समस्याओं से भी ग्रसित पाए गए, इसके अलावा न्यूरोलॉजी की भी समस्या कई पुलिसकर्मियों में पाई गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाने से बीमारी पहले पकड़ में आ जाती है, साथ ही सही समय पर लोगों का इलाज हो जाता है और बीमारी के बढ़ने की संभावना भी कम हो जाती है.
वहीं बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने कहा, कि आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से थाना परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस के कई जवानों ने स्वास्थ्य जांच करवाई, लगभग अस्सी जवानों की स्वास्थ जांच की गई, जिसमें कई जवानों को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की शिकायत देखी गई. उन्होंने बताया कि बरियातू थाना राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के सामने है और यहां के पुलिसकर्मी आम लोगों की ही नहीं, बल्कि मरीजों की सुरक्षा के लिए भी दिन रात अस्पताल परिसर का भ्रमण करते हैं. ऐसे में बरियातू थाना के जवानों को स्वास्थ जांच की आवश्यकता अधिक है.
आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में पुलिस के जवानों का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ईसीजी, पल्स और बीएमआई की जांच की गई.
इस मौके पर आलम अस्पताल के सेंटर हेड नवीन चंद्रा, मार्केटिंग मैनेजर अंकुर चक्रवर्ती, डॉक्टर मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज आलम, बरियातू के थाना अध्यक्ष सपन महथा के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद थी.