झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स में बहार गिरावट से ऊबरा 642 अंक की दर्ज हुई तेजी

अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हेतु कोविन सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रशिक्षण आहूत किया गया इस दौरान प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर को कोविन साफ्टवेयर में डाटा एंट्री से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड से प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर/बैकअप कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य को संपादित करेंगे सीएससी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शत प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके। इसके साथ ही सभी को पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि टीकाकरण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता/कोताही नहीं हो तथा डाटा एंट्री को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

सेंसेक्स में बहार गिरावट से ऊबरा 642 अंक की दर्ज हुई तेजी

मुम्बई – आज शेयर बाजार में तेजी का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 641.72 अंक की तेजी के साथ 49858.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 186.10 अंक की तेजी के साथ 14744.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,135 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,477 शेयर तेजी के साथ और 1,451 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 207 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 72.51 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

एनटीपीसी का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 108.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसयूएल का शेयर करीब 97 रुपये की तेजी के साथ 2,312.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

पावर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 230 रुपये की तेजी के साथ 230.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 440.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

यूपीएल का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 625.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

लार्सन का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 1,411.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 989.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कोल इंडिया का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 136.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 3,650.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 1,465.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।