झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स में भारी गिरावट,284 अंक गिरकर खुला

सेंसेक्स में भारी तेजी 441अंक बढ़कर खुला

*मुम्बई। आज गुरुवार यानी 18 मार्च 2021 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 441.10 अंक की तेजी के साथ 50242.72 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 131.60 अंक की तेजी के साथ 14852.90 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1643 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1289 शेयर तेजी के साथ और 304 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 50 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

टाटा स्टील का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 719.80 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 126 रुपये की तेजी के साथ 5,486.10 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 333.05 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 429.75 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 309.90 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

इनफोसिस का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 1,375.00 रुपये के स्तर पर खुला।

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 4,342.40 रुपये के स्तर पर खुला।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 3,184.20 रुपये के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स धड़ाम : 585 अंक टूटकर 50000 के नीचे हुआ बंद*

*मुम्बई। आज गुरुवार यानी 18 मार्च 2021 को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 585.10 अंक की गिरावट के साथ 49216.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 138.70 अंक की गिरावट के साथ 14582.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,121 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 834 शेयर तेजी के साथ और 2,147 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 140 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 72.53 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

आईटीसी का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 219.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 105 रुपये की तेजी के साथ 3,674.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 332.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ग्रेसिम का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 1,392.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

भारती एयरटेल का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 530.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

एचसीएल टेक का शेयर करीब 34 रुपये की गिरावट के साथ 953.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

इनफोसिस का शेयर करीब 45 रुपये की गिरावट के साथ 1,341.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

देबी लैब का शेयर करीब 101 रुपये की गिरावट के साथ 3,277.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 126 रुपये की गिरावट के साथ 4,230.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 78 रुपये की गिरावट के साथ 3,112.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में भारी गिरावट,284 अंक गिरकर खुला

*मुम्बई। आज शुक्रवार यानी 19 मार्च 2021 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 284.48 अंक की गिरावट के साथ 48932.04 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 87.70 अंक की गिरावट के साथ 14470.20 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1383 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 340 शेयर तेजी के साथ और 993 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 50 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

एचसीएल टेक का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 955.60 रुपये के स्तर पर खुला।

भारती एयरटेल का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 529.60 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 893.25 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 682.90 रुपये के स्तर पर खुला।

डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 4,224.95 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 106.10 रुपये के स्तर पर खुला।

गेल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 131.50 रुपये के स्तर पर खुला।

लार्सन का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 1,404.00 रुपये के स्तर पर खुला।

कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 134.75 रुपये के स्तर पर खुला।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 1,450.75 रुपये के स्तर पर खुला।

*चीन से तनाव के बीच अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन आज आ रहे हैं भारत

*कई गुटों में बंट चुकी दुनिया और बड़े देशों के बीच चरम पर पहुंच चुके तनाव के बीच अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन का आज से भारत दौरा शुरू हो रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री अगले तीन दिनों तक भारत दौरे पर रहेंगे और इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी। अमेरिका और भारत के रक्षामंत्री के बीच कई एजेंडों पर बातचीत होगी। ऐसे में आइये जानते हैं वो पांच बड़े मुद्दे जिनपर दोनों देश या तो सहमत हैं या फिर अमेरिकी रक्षामंत्री के इस दौरे में सहमति जता सकते हैं।*

*चीन को सख्त संदेश*

*अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया*

*क्वाड पर रणनीतिक बातचीत*

*एस-400 मिसाइल रक्षा डील*

*विश्व की सुरक्षा*

*हावी हो रहा कोरोना वायरस, 24 घंटों में मिले 39726 नए मरीज

*देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर विकराल रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 39,726 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 154 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 20654 मरीज ठीक भी हुए हैं।*