झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गुरूवाणी किर्तन सीख रहे बच्चों और महिलाओं द्वारा दोदिवसीय किर्तन समागम

गुरूवाणी किर्तन सीख रहे बच्चों और महिलाओं द्वारा दोदिवसीय किर्तन समागम

धार्मिक और समाजिक संस्था अकाल पुरख वेलफेयर ट्रस्ट एवं सिख मीडिया द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित दो दिनो का अलौकिक किर्तन समागम करवाया जायेगा
जिसमें शहर के उभरते हुये किर्तनिये अपने हुनर का प्रदर्शन करेगें पहले दिन 21मार्च रविवार को गुरूद्वारा साहिब रामदास भट्ठा में सुबह दस बजे एवं दुसरे दिन गुरूद्वारा साहिब रिफ्यूजी कालोनी में शाम चार बजे से आरम्भ होगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किर्तन करने की लुप्त हो रही रूझान को फिर से जिन्दा करना है कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी लोगों को संस्था द्वारा ईनाम एवं सर्टिफिकेट दिया जायेगा इस कार्यक्रम में हर उम्र के बच्चे बच्चीयां और महिलाएं हिस्सा ले सकेगें!
कार्यक्रम में संस्था द्वारा चयनित संगीत के जानकार गुरूजन भी शामिल रहेगें जो कि किर्तन कर रहे बच्चों को किर्तन करने का गुर समझायेगें