झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीतारामडेरा अंतर्गत भुइयांडीह काली मंदिर के पीछे सड़क पर बिजली का जर्जर पोल तार सहित जमीन पर जा गिरा विधायक प्रतिनिधि (विद्युत विभाग) पी विजय राव ने एसडीओ से वार्ता कर पोल को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की

सीतारामडेरा अंतर्गत भुइयांडीह काली मंदिर के पीछे सड़क पर बिजली का जर्जर पोल तार सहित जमीन पर जा गिरा विधायक प्रतिनिधि (विद्युत विभाग) पी विजय राव ने एसडीओ से वार्ता कर पोल को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की

जमशेदपुर-पूर्वी विधानसभा सीतारामडेरा अंतर्गत भुइंयाडीह काली मंदिर के पीछे बल्ले काम्पलैक्स के निकट बिजली का पोल जिसमें लोगों के घरों का कनेक्शन जुड़ा हुआ था अचानक तार सहित जमीन पर टूट कर गिर गया । इस घटना की सुचना वहाँ के निवासी अभिजीत चंद्रा ने विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि(विद्युत विभाग) पी विजय कुमार को दी तत्पश्चात विजय राव ने विद्युत विभाग बिरसानगर के एसडीओ से संपर्क साधा और जल्द से जल्द पोल की मरम्मत की मांग की । विभागीय अधिकारियों ने श्री राव की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए टूटे हुए तारों को सड़क से सुरक्षित हटा दिया और एसडीओ ने श्री राव को आश्वस्त किया कि कल प्रातः क्षतिग्रस्त पोल एवं तारों की मरम्मत अथवा नया पोल अधिष्ठापन का कार्य किया जाएगा। श्री राव ने कहा कि इस घटना से यह साफ स्पष्ट हो गया है कि डीवीसी के द्वारा संचालित बिजली व्यवस्था नाकाफी है और क्षेत्र के अधिकांश पोल और बिजली की तारें जर्जर स्थिति में हैं साथ ही कई स्थानों पर बिजली की तारों को बांस के सहारे पार कराया गया हे जो अत्यंत खतरनाक है। श्री पी विजय कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस तरह के व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधार करने की जोरदार मांग की जाएगी और संपूर्ण रूप से बिजली व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित की जाएगी