झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

बोकारो में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र के कमांडेंट संजय कुमार के घर में सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई. घर में एसी, फ्रिज, एलईडी, सोफा के साथ-साथ कई कीमती सामान और कई मेडल जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

डिप्टी कमांडेंट के चालक बलराम कुमार ने बताया कि वह अंदर रूम में सो रहा था तभी कुछ जलने की महक आयी. उसने देखा कि घर में आग लगी हुई है. जिसके बाद उसने दरवाजा खोला तो आग हवा के संपर्क में आने से और तेज हो गई. घटना में लाखों के सामान जलकर राख हो गए.

डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार अपने परिवार के साथ रांची में एक निजी कार्यक्रम में गए हुए थे, घर ड्राइवर के भरोसे छोड़ गए थे. इसकी सूचना चालक ने उन्हें दे दी है. इस अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.