झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हजारीबाग के इन गांवों में किरासन तेल से लालटेन जलाने पर हो रहे हैं विस्फोट अब तक आठ घायल एक की हुई मौत

हजारीबाग के इन गांवों में किरासन तेल से लालटेन जलाने पर हो रहे हैं विस्फोट अब तक आठ घायल एक की हुई मौत

हजारीबाग के अमनारी गांव और चुटिआरो गांव में लालटेन में किरासन तेल डालने के दौरान विस्फोट हुआ. जिसमें लगभग आठ लोग घायल हो गए और एक बच्ची की मौत हो गई.

हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड के अमनारी और चुटिआरो गांव में लालटेन में केरोसिन तेल डालने के बाद विस्फोट की घटना हुई. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. अलग-अलग घटना में आठ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. अमनारी गांव में चार लोग घायल हुए. जबकि चुटिआरो गांव में भी चार लोगों की घायल होने की सूचना है. वहीं एक दो साल की बच्ची सुषमा कुमारी की मौत हो गई है. घटना के बाद प्रशासन एहतियात के तौर पर किरासन तेल जब्त कर मामले की जांच में जुटी है.
मुखिया और जन वितरण प्रणाली के डीलर भी गांव में घूमकर केरोसिन उपयोग नहीं करने की अपील लोगों से कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जलते लालटेन में गैलन से तेल डाला जा रहा था और उसी समय यह घटना घटी है. पहली घटना के बाद पन्द्रह मिनट के बाद दूसरी घटना घटी है. चुटिआरो गांव जो अमनारी से कुछ दूरी पर है. वहां भी इस तरह की घटना घटी है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है
बताया जा रहा है परिवार के लोग काफी परेशान हैं. जो महिला झुलसी है उसका 70% शरीर झुलस चुका है. जिसका प्रारंभिक इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चलने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. पूरे मामले को लेकर अब जिला प्रशासन तफ्तीश कर रही है.