झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सद्भावना दिवस के अवसर पर डीएम ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

  • सबने भावनात्मक एकता और सद्भावना के साथ कार्य करने का लिया संकल्प

लखीसराय, अजय कुमार। सद्भावना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सभी कार्यालयों में भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के साथ काम करने की शपथ ली गई। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद् को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने संकल्प लिया गया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सभी कार्यालयों यथा: जिला योजना कार्यालय, बाल संरक्षण कार्यालय, सभी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, कृषि कार्यालय, वन प्रमंडल कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यालय में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस के अवसर पर उक्त आशय का शपथ लिया गया।

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, अपर समाहर्ता मोहम्मद इबरार आलम, अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अनुपमा कुमारीअपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी, वरीय उप समाहर्त्ता बैकिंग राकेश रंजन सहित अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।