झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सद्भावना दिवस के रूप में “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” कार्यक्रम

लखीसराय,अजय कुमार। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार लखीसराय जिला युवा कांग्रेस के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री देश रत्न स्व० राजीव गांधी जी की 76वीं जयंती पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सद्भावना दिवस के रूप में “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया।

आज राजीव गांधी ने जो आधुनिक भारत की नींव रखी थी इस देश का हर व्यक्ति याद रखेगा। उन्होंने ही महिला के लिए 33% आरक्षण की मांग कर माहिला सशकितकरण की नींव रखी थी। वोट डालने की उम्र 21 साल से घटा 18 साल उन्होंने ही किया था।इस अवसर पर अथिति लखीसराय जिला युवा प्रभारी सह युवा प्रदेश सचिव तारिक अनवर, अमन कुमार सिन्हा, चंद्रभूषण पांडेय ज्ञानगौरव सिंह उपस्थित थे।