झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सच्चाई अपने आप सामने आ जाती है राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ऐसे कसा तंज

सच्चाई अपने आप सामने आ जाती है राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ऐसे कसा तंज

मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने को लेकर सियासी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सुंदर, सच्चाई कैसे खुदबखुद सामने आ जाती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अडाणी एंड, रिलायंस एंड. जय शाह इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्होंने हम दो हमारे दो के हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कृषि कानूनों को लेकर पहले ही हम दो-हमारे दो के नारे के साथ पीएम पर निशाना साधते रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी और अडाणी के फायदे के लिए यह कानून लेकर आए हैं. गौरतलब है कि सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम अहमदाबाद का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी रखने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इसे भारतीय संस्कृति और सरदार पटेल का अपमान बताया है. मोढवाडिया ने कहा कि 1980 का यह स्टेडियम दोबारा बना है, लेकिन लोकतंत्र में जीवित व्यक्ति की स्मृति में भवन बनाने की परंपरा नहीं है. बीजेपी को यह महंगा पड़ेगा वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर कहा यह गुजरात के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को और के प्रेरणास्रोत और गुजरात के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से राष्ट्र को समर्पित किया गया. सभी सुविधाओं से लैस नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए सभी क्रिकेटरों को बधाई दी गई है

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विधायक नलिन सोरेन की पोती मान्या को उसके जन्मदिन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी।*

*Fastag में पैसे होने के बावजूद टोल प्लाजा पर वहाँ की मशीन में खराबी होने के कारण टोल पेमेंट नहीं कर पाने पर आपको नकद भुगतान की जबरदस्ती नहीं की जा सकती राजपत्र की यह कापी हर वाहन मालिक अपने साथ रखें।*

*लातेहार – झारखंड जन मुक्ति परिषद के एक उग्रवादी मोहन परहिया पच्चीस ने गुरुवार को लातेहार आरक्षी अधीक्षक के ऑफिस में आत्मसमर्पण किया। मोहन परहिया 2018-19 से नक्सल गतिविधियों में शामिल था। पहले वह भाकपा माओवादी फिर टीपीसी उग्रवादी संगठन में भी काम कर चुका है। मोहन परहिया पर लातेहार जिले के तीन थाना बारेसाढ़, महुआडांड और लातेहार में पांच मामले दर्ज हैं। वह लातेहार के छिपादोहर थानाक्षेत्र के नावाडीह चकलवाटोला का रहने वाला है। मोहन परहिया के सरेंडर करते वक्त डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एस पी प्रशांत आनंद और ए एस पी विपुल पांडे उपस्थित थे।*