झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई फसल उत्पादन में बन रहा बदलाव का वाहक

सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई फसल उत्पादन में बन रहा बदलाव का वाहक

रांचीः किसानों की आर्थिक समृद्धि एवं बहुफसलीय खेती में सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई योजनाएं बदलाव का वाहक बन रहीं हैं। राज्य सरकार पूरे साल सिंचाई सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस योजना को पूरे राज्य में लागू करने की ओर अग्रसर है। इसके तहत विभिन्न जिलों में सौर आधारित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली स्थापित की जा रही हैं। खासकर सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई प्रणाली उन क्षेत्रों में स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां किसानों को सिंचाई के लिए साल भर पानी की उपलब्धता नहीं हो पाती है। इससे किसानों को नुकसान होता है और मजबूरन मानसून पर ही निर्भर रह एकफसलीय खेती करनी पड़ती हैं।
राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। बोकारो की बात करें, तो यहां सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पांच सौ एकड़ भूमि को सौर लिफ्ट सिंचाई सुविधा के तहत लाया जा रहा है। अबतक जिले के लगभग 480 किसान परिवार योजना से लाभान्वित हुए हैं। प्रत्येक पंप इकाई में 5एचपी की क्षमता है, जिसमें एक पंप हाउस में स्थापित 5किलोवाट सौर पैनल है, जो 10-12 एकड़ भूमि के कवरेज के साथ एक सिंचाई चैनल के 300 मीटर को कवर करता है। बोकारो में कुल 48 ऐसी इकाइयां स्थापित की जानी हैं, जो लगभग 500 एकड़ भूमि को सिंचित करेगी।
इससे पूर्व लातेहार और सिमडेगा जिलों में भी किसानों को लाभ पहुंचाने और बहुफसलीय खेती को बढ़ावा देने के लिए इस तकनीक को अपनाया गया है। लातेहार में लगभग एक सौ इकाइयों को स्थापित करते हुए एक हजार एकड़ से अधिक भूमि को सौर लिफ्ट सिंचाई सुविधा के तहत कवर किया गया है। जबकि, सिमडेगा में एक सौ पांच से अधिक सौर आधारित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली स्थापित की गई है, जिससे जिले भर के लगभग पांच हजार परिवारों को लाभ हुआ है।
किसानों को लाभान्वित करने के लिए अधिक से अधिक पंप इकाइयां स्थापित करने की दिशा में कार्य हो रहा है। विभिन्न प्रखंडों से सिंचाई सुविधा से संबधित रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि सिंचाई सुविधा से वंचित किसानों को लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावा, हम जिले के विभिन्न हिस्सों में सौर ऊर्जा आधारित मोबाइल सिंचाई इकाइयों के कार्यान्वयन पर काम कर रहे हैं। इससे छोटे समूहों या पहाड़ी इलाकों में काम करने वाले किसानों को मदद मिलेगी। साथ ही बंद पड़े खदानों के पानी का सिंचाई के लिए उपयोग करने पर भी काम किया जा रहा है।*============================***=============================*
*शहरी क्षेत्र में 27 व ग्रामीण क्षेत्र में 80 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण*

सभी टीका केन्द्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे, मोबाइल वाहन से भी टीकाकरण की दी जा रही सुविधा

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहर में 27 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 80 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले व त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के टीकाकरण का प्रयास है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि त्योहार के सीजन में कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। सभी नागरिक त्योहार के दौरान घर से बाहर निकलने से पहले वैक्सीन का पहला डोज जरूर ले लें, ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। जिले के योग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। जिलेवासी cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
*=============================*