झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संकल्प एक नए सृजन की ओर’ मुहिम से कला को बढ़ावा दे रहे कलाकार

कला गुरु तपन कुमार पटनायक ने बुधवार को ‘संकल्प एक नए सृजन की ओर’ मुहिम की शुरुआत की. इसके जरिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नृत्य संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन करना है. प्रदेश के कलाकारों ने इसका स्वागत किया है.

सरायकेला : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कला संस्कृति से जुड़े कलाकार परेशान हैं. इसको लेकर गुरु तपन कुमार पटनायक ने नई पहल की है. इसके लिए उन्होंने बुधवार को ‘संकल्प एक नए सृजन की ओर’ मुहिम की शुरुआत की है. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नृत्य संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
कला गुरु तपन कुमार पटनायक ने कलाकारों का हौंसला और मनोबल बढ़ाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है. पटनायक के मुताबिक सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने के लिए मुहिम की शुरुआत की है. इसका मकसद कोरोना से लड़ते हुए अपनी संस्कृति को बचाने का प्रयास करना है. इसके तहत सामाजिक दूरी बनाकर हम नृत्य संगीत का आयोजन करेंगे. गुरु पटनायक की इस मुहिम की शुरुआत 26 अगस्त 2020 से सरायकेला खरसावां के सुदूर ग्रामीण कलाकारों के जरिये की गई. सरायकेला कलाकारों के साथ पूरे कोल्हान और प्रदेश के कलाकारों ने इस पहल का स्वागत किया है.