झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ग्रामीणों के पास झाड़ी में बम से भरा थैला मिला, इलाके में सनसनी

धनबाद में पिछले दिनों एक कंपनी में गोलीबारी की घटना को अधिक दिन नहीं बीते थे कि अब एक अन्य कंपनी के पास धरना दे रहे ग्रामीणों के करीब झाड़ियों से बम से भरा एक थैला मिला है. पुलिस ने थैले को जब्त कर लिया है. इसमें चार बम मिले हैं.

धनबादः पिछले दिनों ईस्टबसूरिया आउटसोर्सिंग कंपनी में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी और बमबाजी की वारदात हुई थी, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात की गई थी. इधर बुधवार शाम जोगता के हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग कंपनी के करीब धरना दे रहे ग्रामीणों के पास झाड़ियों में बम से भरा एक थैला मिला है. पुलिस ने थैले को जब्त कर लिया है. बम से भरा थैला मिलने के बाद सनसनी फैल गई है.
विस्थापित और प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने की मांग को लेकर इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के बैनर तले ग्रामीण 19 अगस्त से धरने पर बैठे हैं. इधर धरना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में बम मिलने से पूरे रत इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय महिलाओं की नजर थैले पर पड़ी तो महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद मामले का पता चला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम ने थैले को जब्त कर लिया. थैले से चार बम बरामद हुए हैं. आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर इन बमों का इस्तेमाल किए जाने की पुलिस ने आशंका जताई है