रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय नियमित रूप से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरुवार से खुलेगा. अंकेक्षक टीम गुरुवार से रांची विश्वविद्यालय में बैठेगी और तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट को तैयार करेगी. इस वजह से रांची विश्वविद्यालय
मुख्यालय के सभी शाखा को खुला रखने का निर्देश जारी किया गया है.
रांचीः गुरुवार से रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय नियमित रूप से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए खुलेगा. जानकारी के मुताबिक ऑडिट की टीम रांची विश्वविद्यालय के तीन वर्षों का ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचेगी और इसी के तहत फिलहाल विश्वविद्यालय के तमाम शाखा को नियमित खुला रखने का निर्णय लिया गया. कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षण संस्थाएं बंद हैं. तमाम विश्वविद्यालयों के गेट में ताले जड़े हैं. इसके बावजूद ऑनलाइन तरीके से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. समय-समय पर विश्वविद्यालय मुख्यालय को भी खोल कर अधिकारी काम निपटा रहे हैं. लेकिन गुरुवार से नियमित रूप से रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय को खोलने का निर्देश जारी हुआ है. जानकारी मिल रही है कि ऑडिट टीम गुरुवार से रांची विश्वविद्यालय में बैठेगी और तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट को तैयार करेगी. इस वजह से रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय के तमाम शाखा को खुला रखने का निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि झारखंड और राजधानी रांची में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आरयू मुख्यालय को बंद रखने का निर्देश जारी हुआ था. सीमित कर्मचारियों के साथ आरयू मुख्यालय खुला भी था. लेकिन दोबारा प्रबंधन को बंद करना पड़ा. हालांकि ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक बार फिर आरयू मुख्यालय नियमित रूप से फिलहाल खुली रहेगी. इसकी जानकारी रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने दी है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार