झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संदिग्ध परिस्थिति में मिला बोकारो स्टील कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थिति में मिला बोकारो स्टील कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

बोकारो स्टील के एक कर्मी का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर में बेड पर मिला है. उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
बोकारो: जिले के बीएसएल में काम करने वाले एक कर्मी का शव उसके कमरे में संदेहास्पद स्थिति में मिला है. मृतक कर्मी के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. मामले की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मामले को लेकर पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है
घटना बोकारो स्टील सिटी के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8ए की है. जहां के क्वार्टर संख्या 1540 में रहने वाले बोकारो स्टील के कर्मी सतीश कुमार का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला है. सतीश कुमार बोकारो स्टील के ब्लास्ट फर्नेस संख्या एक में कार्यरत थे. मृतक के गले और शरीर पर जख्म के निशान भी मिले हैं. फिलहाल, परिवार वालों ने शव को बोकारो जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है
बेड पर मिला शव: जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार घर में अपने परिवार वालों के साथ रहते थे. उनकी मौत की सूचना घरवालों ने साथ काम करने वाले कर्मियों को दी, जब ये लोग घर पहुंचे तो शव को बेड पर पाया. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही हरला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
सतीश कुमार ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, इसकी छानबीन पुलिस कर रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकता है कि मौत की वजह क्या है?