झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साहिबगंज में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बत्तख चूजा का वितरण, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने की शुरुआत

साहिबगंज में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बत्तख चूजा का वितरण, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने की शुरुआत
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत साहिबगंज के आदिम जनजातीय किसानों के बीच बत्तख चूजा का वितरण किया गया. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम की ओर से इसकी शुरुआत की गई. साथ ही सरकार आदिवासी पहाड़िया किसानों के बीच मक्का और बरबट्टी बीज का भी वितरण कर रही है.

साहिबगंज: जिला प्रशासन की ओर से साहिबगंज के आदिम जनजातीय किसानों की प्रगति के लिए डीएमएफटी मद अंतर्गत बीच देशी मक्का और देशी बरबट्टी के बीज का वितरण डाकिया के माध्यम से किया जा रहा है. जिले की 48 पंचायतों के 335 गांव में 43382 किसानों को देशी मक्का और 25929 किसानों को देशी बरबट्टी के बीज का वितरण किया जाना है. वहीं तालझारी प्रखंड के 135 गांव के 2853 पहाड़िया किसानों के बीच दोनों बीज का वितरण किया जा रहा है
पशुधन योजना के तहत बोरियो विधायक ने किया बतख के चूजों का वितरणः इसी क्रम में बुधवार को बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम ने पशुधन विकास योजना के साथ-साथ किसानों को मक्का और बरबट्टी के बीज का वितरण किया. वित्तीय वर्ष 2020-21 मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत तालझारी प्रखंड में शत-प्रतिशत अनुदान पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को सांकेतिक रूप से बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम के हाथों बत्तख चूजा का वितरण किया गया.इस दौरान तालझारी के बीडीओ साइमन मरांडी, एटीएम, बीटीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के कृषि एवं पशुपालन विभाग के कर्मी उपस्थित थे
आदिवासी किसानों के लिए सरकार चला रही कई योजनाः गौरतलब हो कि हेमंत सरकार आदिम जनजातीय समाज के लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. खासकर गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों पर सरकार का खास ध्यान है. सरकार आदिवासी गरीब किसानों को योजना से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही खेती-बारी और पशुपालन में सरकार आदिवासी किसानों की मदद कर रही है