झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत प्रतिनिधि के संयुक्त तत्वाधान मे बागबेड़ा कॉलोनी स्थित रोड नंबर 5 काली मंदिर परिसर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में 275 लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया है

सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत प्रतिनिधि के संयुक्त तत्वाधान मे बागबेड़ा कॉलोनी स्थित रोड नंबर 5 काली मंदिर परिसर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में 275 लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इसके पूर्व पूर्व जिप उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। पूर्व जिप उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से 500000 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज हो पाएगा। इसलिए जरूरतमंद व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनाना अति अनिवार्य है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस कारण इस शिविर के माध्यम से छूटे हुए सारे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया है।
इस शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी शशि आचार्या, अनामिका सरकार, सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के संचालनकर्ता राकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, जितेंद्र, प्रतिनिधि मनोज राय, राजकुमार सिंह, सहिया रजनी देवी, उषा देवी, रीता देवी, संदीप विश्वकर्मा, समाजसेवी पवन ओझा, गुड्डू तिवारी का काफी योगदान रहा है।