झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साकची पत्ता मार्केट मेन रोड से पुलिस ने दो दर्जन दुकानों को हटाया दी चेतावनी

साकची पत्ता मार्केट मेन रोड से पुलिस ने दो दर्जन दुकानों को हटाया दी चेतावनी

जमशेदपुर- :साकची पत्ता मार्केट मेन रोड पर सड़क कब्जाकर दुकान लगाने वाले करीब दो दर्जन दुकानों को पुलिस ने वहां से हटवा दिया है.अब दुकानदार दुकान लगाएंगे, लेकिन दीवार से सटकर सड़क को कब्जा करने पर आगे चलकर उनके सामानों को भी जब्त कर लिया जाएगा. इसको लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने हल्का विरोध भी किया, लेकिन किसी की एक नहीं चली. अभियान को चलाने के लिए ट्राफिक पुलिस के अलावा खुद साकची थानेदार राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हुए थे.
साकची पत्ता मार्केट में फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाकर रोजी कमाने वाले लोगों ने कहा कि पुलिस ने अभियान को चलाने के दौरान उनके साथ गाली-ग्लौज भी की. वे शांतिपूर्वक तरीके से अपनी दुकानों को हटा रहे थे, लेकिन पुलिस का रवैया ठीक नहीं था.
साकची संजय मार्केट के पास पत्ता मार्केट मेन रोड पर सालों से कब्जा है. सड़क को आधा से ज्यादा ही लोगों ने कब्जा लिया है. इस कब्जे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है. यहां पर दो पहिया और चार पहिया वाहन रेंगने लगती है. दुकानों को हटाने के साथ ही उन्हें दीवार से सटकर दुकानों को लगाने की चेतावनी दी गई है.

*सड़क किनारे बाइक लगाना पड़ रहा महंगा, जेसीबी से उठाकर थाने लेकर जा रही पुलिस*

जमशेदपुर-: शहर की पुलिस अब बाइक चालकों और कार चालकों को सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करने नहीं देगी. इसके लिए वाहन चालकों को पार्किंग में जाना ही होगा नहीं तो  पुलिस उस वाहन को जेसीबी के माध्यम से उठाकर थाने लेकर चली जाएगी और जब्त कर लेगी. थाने से वाहनों को छुड़ा पाना आसान नहीं होगा.
दुर्गापूजा के बाद दिपावली सामने है. इसके लेकर लोगों की भीड़ बाजारों में बढ़ने लगी है. लोग सड़क पर ही बाइक और कार को खड़ी कर आराम से खरीददारी करने में व्यस्त रहते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा साकची मेन रोड पर देखने को मिला. पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक व कार को जेसीबी से उठवाकर उसे जब्त कर लिया.
बाइक चालकों को लगा कि चोरी हो गई
बाइक को जब्त किए जाने के बाद बाजार करके जब चालक बाहर निकले तब उन्हें लगा था कि उनकी  बाइक चोरी हो गई है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि बाइक थाने पर है. तब उन्होंने राहत की सांस ली. पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे बाइक और कार लग जाने से सड़क जाम की समस्या बन जाती है. इसका समाधान करने के लिए ही सख्ती की जा रही है.

*लोन मेला में पांच सौ लाभुकों के बीच बांटे गए 125 करोड़*

जमशेदपुर-: त्योहार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत साकची रविंद्र भवन में लगाए गए लोन मेला में कुल 500 लाभुकों के बीच 125 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण आज किया गया. इस मौक पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद थे. सांसद ने जिले के डीसी के साथ ऋण का वितरण किया. मौके पर सांसद ने कहा कि कोरोनाकाल में आर्थिक ढांचा पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. ऋण बांटकर लोगों को भी कोरोनाकाल से उबारने का प्रयास किया जा रहा है. डीसी सूरज कुमार ने कहा कि कोरोना में लघु उद्योग भी प्रभावित हुआ है. सखी मंडल, लघु उद्योग और किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार की ओर से जो भी सुविधाएं दी जा रही है उसे धरातल पर भी उतारने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है.