झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में जल्द शुरू हो नामांकन – डॉ अजय

झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में जल्द शुरू हो नामांकन – डॉ अजय

कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में जल्द नामांकन शुरू करने का अनुरोध किया है.
डाॅ.अजय कुमार ने पत्र में कहा कि झारखंड में पलामू, हजारीबाग और दुमका में तीन नये मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं पर इन कॉलेजों में मूलभूत जरूरतों की कमी की वजह से पिछले साल 2020 एनएमसी(NMC) ने नामांकन करने से मना कर दिया था. जब सत्र 2019-20 में नामांकन की बात चल रही थी तब एनएमसी के तीनों मेडिकल कॉलेज कमियों के बारे में सरकार को अवगत करा दिया था. लेकिन आज तक उन कमियों को दूर नहीं किया गया. इस कारण एनएमसी ने 2021-21 में भी नामांकन पर रोक लगा दी.
हजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेजों में तीन सौ एमबीबीएस सीटें हैं जो राज्य के कुल एमबीबीएस सीटों का पचास फीसदी है। नतीजतन इस साल झारखंड में एमबीबीएस सीटों की संख्या में भारी कमी आई है.
अत: नेशनल मेडिकल कमीशन के अंतर्गत कार्यरत मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने इस साल कॉलेज के निरीक्षण तथा सामने आई कमियां शीघ्र दूर करने को लेकर जो भी सुझाव सरकार को दिए हैं उसे जल्द ही सुलझा लिया जाए ताकि हमारे छात्र इस साल अपने मेडिकल केरियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रवेश पाने का मौका नहीं चूकें तथा मेडिकल में अपना कैरियर बनाने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाएं।