झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साकची बाटा चौक के मुख्य द्वार में खंभे गाड़ कर स्थायी बैरिकेडिंग से आपातकालीन स्थिति में बचाव दल के वाहनों के प्रवेश में होगी कठिनाई.

साकची बाटा चौक के मुख्य द्वार में खंभे गाड़ कर स्थायी बैरिकेडिंग से आपातकालीन स्थिति में बचाव दल के वाहनों के प्रवेश में होगी कठिनाई. खाली स्थान मिलने पर अतिक्रमण बढ़ रहा हैं. स्थायी दुकानदारों को होगी परेशानी
आकाश शाह ( व्यवसायिक प्रतिनिधि) पूर्वी विधानसभा

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधी (व्यवसायिक मामलों) आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जिला प्रशासन द्वारा साकची बाजार अंतर्गत बाटा चौक के दो मुख्य प्रवेश द्वार पर खंभे गाड़ कर स्थायी बैरिकेडिंग करने पर एतराज जताया है. आकाश शाह ने कहा की साकची बाजार को व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बाजार की संरचना में कई परिवर्तन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में साकची बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बाजार अंतर्गत बाटा चौक के रास्ते के मुख्य प्रवेश द्वार पर खंभे गाड़े गए. स्थायी बैरिकेडिंग लगाने से बाजार कि व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है और इससे बाजार में अतिक्रमण बढ़ रहा है. खाली स्थान मिलने से यत्र-तत्र सड़को पर अस्थायी अतिक्रमण किया जा रहा हैं. साकची मार्केट में सैकड़ो दुकाने स्थापित है और किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बाजार में अग्निशमन वाहनों और अन्य बचाव दल को कठिनाई होगी. इस सभी समस्याओ को देखते हुए स्थायी बैरिकेडिंग को तत्काल हटाया जाना चाहिए.
आकाश शाह ने उपायुक्त से मांग की है कि बाजार की संरचना में कोई भी बड़ा परिवर्तन करने से पूर्व स्थानीय दुकानदारों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करें और तदुपरांत ही बाजार में कोई बदलाव लागू करें.