झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नदियों के प्रदूषण के बारे में आज विधान सभा में सरयू राय का अल्पसूचित प्रश्न था

रांची:नदियों के प्रदूषण के बारे में आज विधान सभा में सरयू राय का अल्पसूचित प्रश्न था यह विभाग मुख्यमंत्री का है। उनकी तरफ से मंत्री चम्पाई सोरेन जवाब दे रहे थे। श्री राय ने सभाध्यक्ष से कहा कि मंत्री का उत्तर शत-प्रतिशत गलत है। मैं इसे चुनौती देता हूँ। मंत्री मेरे साथ अभी हरमू नदी के किनारे चलें साथ में दो-तीन विधायकों को भी आप जाने का निर्देश दें। यदि सरकार का उत्तर सही होगा तो मैं कल विधान सभा से त्यागपत्र दे दूंगा और नहीं तो गलत उत्तर देने वाले के खिलाफ मंत्री कार्रवाई करें। इसके बाद अध्यक्ष ने नियमन दिया कि मंत्री स्वयं जाकर देखें। व्यस्त रहने के कारण मंत्री नहीं गये। परन्तु मैं हरमू और स्वर्णरेखा के मिलन स्थल पर गया। स्थिति ऐसी है कि बिना नाक पर रूमाल रखे कोई वहाँ खड़ा नहीं हो सकता है। मेरे जाने से पहले नगर विकास विभाग जुडको के चार अधिकारी वहाँ पहुंच चुके थे। ईगल नामक किसी कम्पनी का सुपरवाईजर, विकास कुमार वहाँ पहले पहुंच गया था और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर दिया था। आसपास के रहने वालों ने एक स्वर में कहा कि यह लोग यहाँ पहली बार दिखाई पड़ रहे हैं वहाँ से लौटकर विधान सभा में श्री राय ने इस पर अपना वक्तव्य दिया और कहा कि नगर विकास विभाग और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दोनों ही मुख्यमंत्री के विभाग है। यदि इन दोनों विभागों के अधिकारियों की कार्य-संस्कृति ऐसी ही रही तो यह जनता के प्रति धोखा है, सरकारी धन की खुली लूट है और विधान सभा की अवमानना है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे इस पर कार्रवाई करेंगे।श्री राय के कहा कि मैं इस बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपुंगा, मुख्य सचिव से मिलुंगा और उन्हें बताउँगा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी किस तरह से जनता को धोखा दे रहे है और विधान सभा की अवमानना कर रहे है। कल मैं विधान सभा सत्र में इस बारे में अवमानना का एक प्रस्ताव भी रखूंगा। यदि राज्य सरकार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो मैं नदियों के प्रदूषण के मामले में सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोलुंगा।
हरमू नदी राज्य की राजधानी राँची में स्थित है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों ने दामोदर स्वर्णरेखा और राज्य की अन्य नदियों के बारे में इस तरह की गलतबयानी की है और बताया है कि नदियों का कोई भी प्रदूषण नगरपालिका क्षेत्र से नहीं हो रहा है।