झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साइंस मेले में स्कूली बच्चे बनेंगे डिजीटल जागरुक, अंधविश्वास और धूम्रपान के खिलाफ भी होंगे एकजुट 13, 14 और 15फरवरी को लक्ष्मीनगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में संस्था लिटिल ड्राॅप्स आयोजित करेगी ‘साइंस अवेयरनेस मेला’

साइंस मेले में स्कूली बच्चे बनेंगे डिजीटल जागरुक, अंधविश्वास और धूम्रपान के खिलाफ भी होंगे एकजुट 13, 14 और 15फरवरी को लक्ष्मीनगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में संस्था लिटिल ड्राॅप्स आयोजित करेगी ‘साइंस अवेयरनेस मेला’

जमशेदपुर- भारत सरकार के विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित और लिटिल ड्राॅप्स संस्था द्वारा आयोजित 13, 14 और 15 फरवरी को उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में तीन दिवसीय ‘साइंस अवेयरनेस मेला’ का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में आसपास के विद्यालयों के करीब 300 से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे.इसमें निम्नलिखित विषयों को लेकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा–

1. अंधविश्वास
2. लड़की की शिक्षा
3. बच्चे और महिला स्वास्थ्य
4. बाल विवाह
5. पर्यावरण सुरक्षा
6. साफ पीने योग्य पानी
7. महिला – पुरुष समानता
8. धूम्रपान से होनेवाले नुकसान
9. समाज में फैले व्यवहारिक कुरीतियाँ
10. शिक्षा और साक्षरता
11. सही और पूर्ण सूचना (झूठी सूचना के दुष्परिणाम)
12. डिजिटल अवेयरनेस

स्कूल प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर प्रभारी प्राचार्या प्रिया कुमारी कार्यक्रम की संयोजक डाॅ अनीता शर्मा और लिटिल ड्राॅप्स संस्था के सचिव जीवन कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने यह जानकारी दी.उनलोगों ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में 13 फरवरी को चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा.14 फरवरी को
वाद – विवाद प्रतियोगिता और अभिनय के माध्यम से समाज में जागरूकता का आयोजन होगा.वहीं 15फरवरी को विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के विषयों के जानकार बच्चों को विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित जानकारी देंगे.

सभी प्रतियोगिताओं में सफल प्रथम पांच छात्रों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा 15 फरवरी को दिया जायेगा.साथ ही सभी भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

13फरवरी को सुबह नौ बजे विधायक सरयू राय कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे.15 फरवरी को समापन समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो बतौर मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी.