झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक महीने से लगातार जेसीबी के द्वारा चार नाला चार मैदान,दो विद्यालय, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं राजेंद्र मध्य एवं उच्च विद्यालय के आसपास जैसे स्थानों का साफ सफाई संपन्न हो चुका है

विगत एक महीने से लगातार जेसीबी के द्वारा चार नाला चार मैदान,दो विद्यालय, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं राजेंद्र मध्य एवं उच्च विद्यालय के आसपास जैसे स्थानों का साफ सफाई संपन्न हो चुका है इसके लिए विधायक संजीव सरदार, जुस्को के हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा, अर्बन सर्विसेज के सीनियर मैनेजर केशव कुमार रंजन, मैनेजर गुरुवारी हेंब्रम, बागबेड़ा कीताडीह के फील्ड इंचार्ज फरीद सहित पंचायत प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया गया है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेडा कॉलोनी के गणेश पूजा मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, शहीद मैदान, कुंवर सिंह मैदान का कचडा उठाव कर समतलीकरण कर सुंदरीकरण करने का कार्य किया गया है। इसके अलावे दादी बागान के समीप नाला, हरहरगुट्टू कृष्णापुरी के समीप नाला एवं सीपी टोला स्थित शिव नगर के समीप नाला का साफ-सफाई करवाया गया है। तत्पश्चात रोड नंबर 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन के समीप राजेंद्र मध्य एवं उच्च विद्यालय के आसपास क्षेत्रों का भी साफ सफाई किया गया है।
साफ सफाई अभियान में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, उमेश पांडे, प्रतिनिधि राकेश सिंह, राज कुमार सिंह का काफी योगदान रहा है।