झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रिश्तेदारों के बीच हस्सी-मजाक खूनी संघर्ष में बदला, चाकू लगने से घायल हुआ युवक

रिश्तेदारों के बीच हस्सी-मजाक खूनी संघर्ष में बदला, चाकू लगने से घायल हुआ युवक

जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा चौक पर मजाक- मजाक हुई चाकूबाजी में मो. तौसिफ घायल हो गया है. तौसिफ को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना आजादनगर पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. आजादनगर पुलिस के मुताविक बावनगोड़ा के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार खट्‌टर सोनू और मो. तौसिफ के बीच हस्सी मजाक चल रहा था. यह मजाक कुछ ही देर में विवाद में बदल गया. दोनों के बीच पहले गाली गलौज हुई और एक-दूसरे को धमकी देने लगे. इस बीच खट्‌टर सोनू ने मो. तौसिफ पर चाकू से हमला कर दिया. तौसिफ को चाकू कमर के पास लगी और चिखते हुये भागा. इतने में भगदड़ मच गयी. तौसिफ के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. तब तक सोनू वहां से फरार हो गया. 
*=============================*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की है।