झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रानी गुप्ता को झारखंड प्रांत का वरिष्ठ उप- निदेशक बनाया गया है

जमशेदपुर- जमशेदपुर की जानी-मानी समाज सेविका सह राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय महासचिव रानी गुप्ता को संस्था के राष्ट्रीय समिति ने कोरोना महामारी के बंदी के दौरान सराहनीय कार्य एवं सामान्य दिनों में लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रांतीय स्तर पर सभी क्षेत्रों में बेहतर योगदान एवं संस्था के लिए ईमानदारी पूर्वक समर्पण के लिए सम्मानित करते हुए उनको पदोन्नति करते हुए झारखंड प्रांत का वरिष्ठ उप- निदेशक बनाया है राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठन एन सी सी एच ओ के राष्ट्रीय मुख्य सचिव रंजीत वर्मा ने आज विशेष- पत्र द्वारा सूचित करते हुए समाज सेविका रानी गुप्ता को नियुक्ति पत्र निर्गत किया है साथ ही आशा व्यक्त किया है कि वे संस्था के नई जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने में खरी उतरेंगी इस बाबत उन्होंने रानी गुप्ता को नए जिम्मेदारियों के प्रति अपने शुभकामना और बधाई दिया है।