झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रणधीर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

देवघर नगर थाना पुलिस ने रणधीर धपरा हत्याकांड का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी देवघर के रहने वाले हैं. इन लोगों ने कांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है.

देवघर: रणधीर धपरा हत्याकांड का नगर थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है.
देवघर में डीएसई कार्यालय के समीप पुराने भवन में रणधीर धपरा का शव मिला था, जिसके बाद उसके पिता की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रंणधीर धपरा की गला रेत कर हत्या की गई थी. जानकारी के मुताबिक रणधीर धपरा की पत्नी पर पास के ही एक युवक विक्रम धपरा का बुरी नजर थी और आए दिन वह छेड़खानी करता रहता था, जिसको लेकर विक्रम धपरा और रणधीर धपरा के बीच कहा-सुनी के बाद सुलह भी हुआ था.
इसके बावजूद विक्रम धपरा लगातार रणधीर धपरा की पत्नी से छेड़खानी करता रहता था, जिसका विरोध करने पर विक्रम अपने चार साथियों के साथ रणधीर को बहला फुसलाकर डीएसई कार्यालय के समीप पुराने रसोई में ले गया, जहां उसकी गला घोंटने के बाद तेज धारदार चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी.
पूछताछ के दौरान उसने विक्रम धपरा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अन्य साथियों का नाम बताए. कांड में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू और गांजा पीने का चिलम भी बरामद किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी देवघर के नगर स्टेडियम के पास के रहने वाले हैं. देवघर पुलिस ने महज चौबीस घंटे में इस हत्या के पूरे मामले का खुलासा कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.