जमशेदपुर। चाकुलिया में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 21 अगस्त से 23 अगस्त तक 3 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बीते बुधवार काे विधायक समीर माेहंती के समक्ष लोगों ने बैठक कर प्रत्येक सप्ताह रविवार एवं सोमवार को दो दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया था। विधायक ने बताया कि कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए यह कदम उठाना काफी आवश्यक था। इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया गया। इसको लेकर गुरुवार को पूरे बाजार में माइक से एनाउंसमेंट कराया गया। बंद के दौरान मेडिकल, स्वास्थ्य सेवा और दूध की आपूर्ति बहाल रहेगी।
चाकुलिया सीएचसी लेबर रूम की महिलाकर्मी कोरोना पॉजिटिव, आज से इमरजेंसी सेवा शुरू, पर ओपीडी बंद
चाकुलिया पुराना बाजार स्थित सीएचसी के कर्मी, केजीबीवी के शिक्षिकाओं समेत श्यामसुंदरपुर थाना में गुरुवार को 45 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें सीएचसी लेबर रूम की महिलाकर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने पॉजिटिव महिला को 108 एंबुलेंस से मुसाबनी कोविड वार्ड रेफर कर दिया।
हाल ही में सीएचसी के 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से सीएचसी को सील कर दिया गया था। अब अस्पताल खोलने की तैयारी चल रही थी। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने दी। कहा- शुक्रवार से सीएचसी में इमरजेंसी सेवा चालू हो जाएगी। जबकि ओपीडी सेवा बंद रहेगी।
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार