सरायकेला में भाजपा जिला कार्यालय के ऑनलाइन उदघाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. रांची के सांसद संजय सेठ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
सरायकेला: जिले में भाजपा कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. जहां इस कोरोना काल में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. रांची के सांसद संजय सेठ ने और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.
कोविड-19 पर राज्य सरकार को घेरते हुए सांसद संजय सेठ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. भाजपा सांसद ने कोविड-19 पर चर्चा करते हुए बताया कि सरकार पूरे मामले को हल्के में ले रही है और इसके नतीजे सामने हैं. राज्य के किसी भी जिले में पर्याप्त कोविड-19 के सेंटर नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार की स्थिति और खराब होगी. इस कार्यक्रम के दौरान विपक्ष की भूमिका तो बखूबी निभाई गई लेकिन भाजपा के सभी वरीय कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस जैसे वर्तमान में महत्वपूर्ण आचरण को भूल गए.
जिला भाजपा कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम में सरायकेला नगर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए. आपसी मनमुटाव के कारण नगर में पिछले कई दिनों से भाजपा दो गुट में बंट गई है. भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी दो अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है.
वहीं, वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान भी किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. इस कार्यक्रम में जिला के प्रभारी जेबी तुबिद, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, जिला परिषद के अध्यक्ष शकुंतला महाली, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, जिला अध्यक्ष विजय कुमार महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, गणेश महाली राकेश कुमार, पंकज कुमार और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार